टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में चल रही राजनीतिक हलचल के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आ रहे है. जहां एक तरफ 2024 चुनाव के लिए तमाम विपक्षी पार्टी एडी चोटी एक कर रही है. विपक्षी एकजुट होकर सरकार को गिराने का हर एक संभव प्रयास कर रहे है, ऐसे में बीजेपी भी अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुचने में पीछे नहीं है. इसे लेकर अब बिहार में बीजेपी की रैली निकली जा रही है. बता दें कि इस बिहार दौरे में एक जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम मधुबनी के झंझारपुर में रखा गया है. जहां अमित शाह खुद जनता को संबोधित करेंगे.
1 बजे शाह पहुंचेंगे दरभंगा एयरपोर्ट
अमित शाह के आवागमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए है. बता दें कि वो तकरीबन दोपहर के 1 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां उनके स्वागत का पूरा इंतेजाम किया गया है. एयरपोर्ट पहुँचने के बाद वो वहाँ से से सीधे हेलिकॉप्टर के जरिए झंझारपुर की ओर निकल जाएंगे. जहां कर्पूरी स्टेडियम में केन्द्रीय गृह मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो 2024 के चुनाव के जुड़ी तमाम बातों पर चर्चा करेंगे.
अमित शाह का छठा दौरा
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि अमित शाह बिहार दौरे पर आए हो इस बीते 1 साल में अमित शाह पांच बार बिहार आ चुके हैं यह दौरा उनके छठ दौरा है इससे पहले वह पूर्णिया से लोकसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इसके साथ ही वह अब तक पटना,नवादा, लखीसराय छपरा से लेकर इन तमाम जगहों पर रैलियां कर चुके हैं.