सहरसा (SAHARSA) : सहरसा में एम्स निर्माण को लेकर लगातार मांग चल रही है. इसके साथ ही ओवरब्रीज सहित शहर के अन्य मांगों को लेकर सहरसा में बंद का आह्वान किया गया. जिसका व्यापक असर देखने को मीला. कई दुकाओं को बंद कर दिया गया वहीं वाहनों पर भी रोक लगा दी गई. वहीं दौरान पूर्व सांसद आनन्द मोहन भी एम्स निर्माण के समर्थन में सड़क पर उतरे नजर आए.
इन सभी नेताओं ने दिया समर्थन
वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन, पूर्व सांसद राजद नेत्री लवली आनंद, भाजपा विधायक आलोक रंजन सहित सभी पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल रहे. इस दौरान पूर्व सांसद राजद नेत्री लवली आनंद की मानें तो सहरसा के ज्वलंत मुद्दे एम्स, ओवरब्रीज,एयरपोर्ट, इंजीनियरिंग कॉलेज यहां तक की सहरसा लोकसभा को को भी हटा दिया गया इन सभी मांगों को लेकर बंद का आह्वान किया गया था जिसका सभी दल के नेताओं ने समर्थन दिया.
समर्थन नही देने वालों को सहयोग नहीं - आनंद मोहन
पूर्व सांसद आनंद मोहन का कहना है कि ये पुखोँ की देन थी. हमने तकरीबन एक महिने से इस आंदोलन को लेकर सभी जगह जाकर लोगों का समर्थन मांगा. पहले एम्स निर्माण समिती के बैनर तले इस आंदोलन को लड़ा जा रहा था. वहीं आज इस आन्दोलन में सभी पार्टी के लोग शामिल है और सभी संगठनों का समर्थन भी हमें प्राप्त है. इस दौरान उन्होने ये भी कहा जो भी पार्टी इस आंदोलन में समर्थन नही देगी उसे सहरसा की जनता बैकफुट पर ले आयेगी.