भोजपुर (BHOJPUR) : 17 दिनों के बाद सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है . अभियान में लगे कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार जीत मिल ही गई. करीब 15 मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया गया है. बिहार झारखंड के भी कुछ मजदूर इस टनल में फसे हुए थे. वहीं भोजपुर के पेउर गांव के रहने वाले सबाह भी इस टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे हुए थे. जिसके बाहर आने की खबर के बाद पूरा परिवार काफी खुश है.
सभी फोन कर एक दूसरे को देने लगे बधाई
परिवार के लोग सबाह के सकुशल वापस आने के लिए लगातार दुआ कर रहे थे. और अब उनकी दुआ रंग लाई है. आज जैसे ही टनल से बाहर आने की जानकारी परिजनों और उनके रिस्तेदारों को मिली सभी फोन कर एक दूसरे को बधाई देने लगे. फिलहाल टनल में सभी मजदूर की मेडिकल चेकअप किया जा रहा है.
कैसे चला अभियान
इस अभियान में इंडियन आर्मी की इंजीनियरिंग रेजिमेंट के 30 जवान काफी दिनों से लगे हुए थे. सुरंग के समांतर में एक सुरंग को खोदने की शुरुआत की गई. ने कामयाबी इस अभियान में जवाब बिना किसी मशीन के इस्तेमाल से सिर्फ अपना हाथ और छेनी हथौड़ा के साथ इसे सफल बनाया है. टनल के करीब करीब 50 एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया.