कैमूर (KAIMUR) : अपने अब तक चारा घोटाला, जमीन घोटाला जैसे मामले तो सुने ही होंगे. ये घोटाले कम थे कि अब शौचालय घोटाला भी होने लगा. मतलब अब लोग फर्जी कमाई के लिए किसी भी हद तक जा रहे है. ये मामला कैमूर से सामने आया है. जहां भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने शौचालय घोटाला का आरोप लगाया है. इस आरोप में करोड़ों के घोटाले का दावा किया गया है.
मुझे झांसा देकर मेरे डिजिटल सिंगनेचर लिए गए है- विकास पदाधिकारी
इस मामले में विकास पदाधिकारी कहना है कि इसी वर्ष जब बिहार सीएम नीतीश कुमार कैमूर आने वाले थे तो उसी समय शौचालय में फर्जी भुगतान 273 लोगो का किया गया फिर 225 लोगो का करना था तभी बीडीओ ने रोक लगा दी, उनका कहना है कि बीडीओ भी मानते है कि मुझे झांसा देकर मेरे डिजिटल सिंगनेचर लिए गए है. जिसे लेकर पदाधिकारी द्वारा दो कार्यपालक सहायक दो जिला समन्वयक के खिलाफ भभुआ थाने में मामला दर्ज कराया गया है और सभी पर कार्रवाई करते हुए नौकरी से बर्खास्त करने का मांग की गई है.
करोड़ो के घोटाले का दावा
भभुआ प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि भभुआ प्रखंड में भारी मात्रा में फर्जी शौचालय का भुगतान किया गया जब कि वह कौन है कहा के रहने वाले है इसकी कोई जानकारी नहीं है. पूरे शौचालय भुगतान का जांच किया जाए तो करोड़ो का घोटाला सामने आएगा,हम मांग करते है कि जांच कर सभी पर कार्रवाई की जाए.