बेगूसराय (BEGUSARAI) : बिहार के बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित जिनेंदपुर पंचायत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बीपीएससी शिक्षक की जबरन शादी करवा दी गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक अवनीश कुमार को ग्रामीणों द्वारा मंदिर में मजबूर कर एक युवती के साथ शादी करते दिखाई दे रहा है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार अवनीश कुमार, जो हाल ही में बीपीएससी परीक्षा पास कर शिक्षक बने हैं, वे युवती से शादी करने से इनकार कर दिया था. युवती पक्ष का दावा है कि दोनों के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध था. युवती ने आरोप लगाया कि अवनीश कुमार ने नौकरी लगने के बाद शादी से पल्ला झाड़ लिया. इस दौरान युवती ने यह भी बताया कि अवनीश ने कई बार उसे होटल और स्कूल में बुलाया था, लेकिन जब उसने शादी की बात की तो उसे टाल दिया गया. इसी बीच गुरुवार की शाम जब दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पास के एक मंदिर में जाकर जबरन उनकी शादी करवा दी.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. शादी के बाद युवती महिला थाना पहुंची है, जहां से मामले की आगे की कार्रवाई की जा सकती है.