टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार अब एक बार फिर भक्तिमय होने वाला है. एक बार फिर मंच सजेगा. बागेश्वर बाबा यानि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार दौरे के बाद अब कथावाचक जया किशोरी भी बिहार आएंगी. जया किशोरी आज अध्यात्म की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी हैं. पूरी दुनिया में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनायी है. वह कथावाचक के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है. जया किशोरी एक दिवसीय दौरे पर आने वाली है. 16 जुलाई को जया किशोरी का कार्यक्रम होने वाला है. ये कार्यक्रम गांधी मैदान के बापू सभागार में रखा जाएगा. इस कार्यक्रम में जया किशोरी कथा के साथ-साथ संगीत और प्रवचन भी होगा.
जानिए टिकट के दाम
इस कार्यक्रम के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम 16 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपको टिकट खरीदना होगा. जिसकी कीमत 600 रुपये से शुरू होकर 10000 रुपये तक है. वहीं वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट के लिए अलग से व्यवस्था होगी. कार्यक्रम की तैयारियां एक महीने पहले से शुरू हो गयी है.
10 साल की उम्र में गया सुंदरकांड
जया किशोरी एक कथावाचक और भजन गायिका हैं. जो अपनी मोटिवेशनल स्पीच और भक्ति एल्बम के लिए भी प्रसिद्ध हैं. इनका जन्म 13 जुलाई साल 1995 में हुआ माना जाता है. साध्वी जया किशोरी राजस्थान की रहने वाली हैं. इनके भजनों को लोग काफी पसंद करते है. किशोरी का जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ है. सिर्फ 9 साल की उम्र में ही जया किशोरी ने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को गाना शुरू कर दिया था। फिर 10 साल की उम्र में इन्होंने अकेले ही सुंदरकांड गाया. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इन्होंने कई भक्ति एल्बम में अपनी आवाज दी है.