पटना (PATNA) : जनता दल यूनाइटेड के नेता ललन सिंह ने बिहार में गृहमंत्री अमित शाह के नवादा में दिए गए भाषण पर पलटवार किया है. ललन सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया हैं. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह जी, नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झुट्ठा पार्टी (BJP) हताश हो गई है और बौखलाहट में है.
परिणाम 2015 का मिलेगा- ललन सिंह
ललन सिंह ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि आप महामहिम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी...?बता दे लालन सिंह ने कहा.. बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनीतिक उपयोग आपलोग किस तरह करते हैं. आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए. परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा। 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झुट्ठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा.
क्या है मामला
अमित शाह ने नवादा की जनता को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशान साधा था. उन्होंने कहा कि गवर्नर साहब को फोन किया तो ललन सिंह बुरा मान गये. कहने लगे कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हैं. लेकिन उन्हें भी पता है कि मैं देश का गृह मंत्री हूं बिहार का कानून व्यवस्था भी देश का हिस्सा है. आप इसे नहीं संभाल पा रहे हैं इसलिए हम चिंता कर रहे हैं.