बांका(BANKA):शिक्षा विभाग में व्यापक सुधार के लक्ष्य को लेकर विभाग के अपर मुख्यसचिव केके पाठक भागलपुर के बाद बांका जिले के रजौन पहुंचे, जहां पहुंचते ही सबसे पहले इंटर स्तरीय विद्यालय धौनी पहुंचकर स्कूल का जायजा लिया,इस दौरान डीएम अंशुल कुमार की अगुवाई में शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारी सहित स्कूल कर्मी मौजूद थे. केके पाठक ने स्कूल के प्रधानाचार्य से स्कूल में शिक्षकों के आने जाने को लेकर जानकारी ली.
मौजूद छात्रों के बीच पहुंचकर पढ़ाई की स्थिति का जायजा लेते हुए छात्रों से कुछ सवाल किए
वहीं स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी के साथ ही क्लासरूम में मौजूद छात्रों के बीच पहुंचकर पढ़ाई की स्थिति का जायजा लेते हुए छात्रों से कुछ सवाल किए.इस दौरान स्कूल में मौजूद सभी छात्रों से अब स्कूल यूनिफार्म में ही आने की बात कही.साथ ही स्कूल टाइम के अलावे अतिरिक्त क्लास करने वालों छात्रों के बारे में जानकारी लेते हुए इनके इच्छानुसार शिक्षकों द्वारा क्लास लेने का निर्देश दिया.
छात्रों को पहले की तरह 10 बजे स्कूल आने की बजाय सुबह नौ बजे पहुंचने का दिया निर्देश
वहीं इसके साथ ही केके पाठक ने स्कूल के छात्रों को पहले की तरह 10 बजे स्कूल आने की बजाय सुबह नौ बजे पहुंचने का निर्देश , तो वहीं स्कूल के शिक्षकों से सरकारीकर्मी की तरह आठ घंटे नौकरी के तहत सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक स्कूल में मौजूद रहने का निर्देश दिया.रजौन से निकलने के बाद अमरपुर प्रखण्ड के भी कुछ स्कूलों का जायजा लेते हुए विशेष निर्देश दिए हैं.