पटना(PATNA): लगातार अपने बयान से सुर्खियों में रहनेवाले पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह पर अब कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. उनके बयानों से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव काफी नाखुश हैं. जल्द ही सुधाकर सिंह के खिलाफ पार्टी बड़ी कार्रवाई कर सकती है. दरअसल सुधाकर सिंह के बयानों को लेकर सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि सुधाकर सिंह पर जल्द ही कार्रवाई होगी. पार्टी निर्देश के बाद भी वे बार बार इस तरह का बयान दे रहे हैं. जल्द ही सुधाकर सिंह पर ललाऊ प्रसाद फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी बयानबाजी ठीक नहीं है. उनके बयान से ऐसा लगता है कि वे BJP और RSS के लिए काम कर रहे हैं.
सुधाकर सिंह ने क्या दिया बयान
बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमलावर दिखे. उन्होंने साफ़ बोल दिया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ठीक से नहीं चल रहा है. वो बस कुर्सी पर बने रहना चाहते हैं और ये बात मैं पिछले 17 सालों से कहते आ रहा हूँ.वहीं उन्होंने आगे ये भी साफ़ कह दिया कि बिहार में ना कृषि क्षेत्र में काम हो रहा है, ना ही शिक्षा के क्षेत्र में . वहीं नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पर उन्होंने कहा कि इस वक़्त कोई modi-fied विकल्प नहीं हो सकता है. इससे बेहतर होगा कि देश में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाए .