समस्तीपुर (SAMASTIPUR): बिहार में एक बार फिर आपसी विवाद में तेजाब से हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस हमले में वृद्ध समेत उसके चार साल के पोते के उपर तेजाब से हमला कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला समस्तीपुर जिले के करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के राजखंड की बताई जा रही है. जहां जमीनी विवाद मे एक वृद्ध और उसके साथ सो रहें पोते पर तेजाब से हमला कर दिया गया. बताया जाता है कि पूर्व से ही चली आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. इसी बीच कल रात सोए हुए अवस्था में दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर वृद्ध पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में चार साल का बच्चा भी तेजाब के चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद जख्मी हालत में दोनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल देर रात भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों मरीजों को डीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पीड़ित की पहचान विश्वेश्वर पाल एवं उनका पोता राजेश कुमार के रूप में की गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना समस्तीपुर थाने को दी गई. जिसके बाद समस्तीपुर सदर डीएसपी संजय पांडे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर मामले का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि घायल को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.