पटना(PATNA): बिहार की राजनीति साल के 12 महीने गर्म रहती है यहां के मंत्री अजीबोगरीब बयान से अधिकांश समय लाइमलाइट पर ही बने रहते हैं. एक बार फिर बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने एक अजीबोगरीब बेतुका बयान दिया है. जिसकी वजह से उनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है.
कृषि मंत्री ने कहा बीजेपी वाले पूजा पाठ क्यों नहीं करते
आपको बता दे कि गया के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कृषि मंत्री से मीडिया ने सवाल किया की बारिश नहीं हो रही है और किसान मायूस है. इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि वाकई में बारिश नहीं हो रही है किसान परेशान है लेकिन इसके लिए हमने बीजेपी के कई साथियों से आग्रह किया है कि कितना मस्जिद मंदिर बनाने के चक्कर में रहते हो आप लोग, पूजा क्यों नहीं करवाते हो, ताकि बारिश हो जाए.
बिहार सरकार परेशानी को दूर करने के लिए तत्पर है
वहीं कृषि मंत्री ने कहा कि देखिए कितने बड़े धर्म के लोग और बाबा आए, लेकिन किसी ने बारिश और किसानों के लिए प्रवचन नहीं किया, तो कोई बात नहीं लेकिन किसानों की परेशानी के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जी का आदेश है कि सभी जगह पर नजर बनाए रखें सरकार पूरी तरह से उनकी परेशानी को दूर करने के लिए तत्पर है.
सरकार की ओर से वितरित किए जा रहे हैं मक्के के बिचड़े
आगे बिहार सरकार के गुणगान करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के यहां धान की फसल नहीं हो रही है. वहां मक्के की खेती के लिए फ्री में मक्के का बिचड़ा भिजवा रहे हैं, ताकि धान की जगह दूसरे विकल्प में मक्के की खेती हो सके. आगे कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है और उनकी परेशानी दूर करने के लिए तत्पर है.