मोतिहारी(MOTIHARI):बिहार के मोतिहारी जिले से बुधवार को बच्चा चोरी का एक मामला सामने आया. जहां सदर अस्पताल में बच्चा चोरी करते एक महिला पकड़ी गई. जिसकी अस्पताल में आई महिलाओं ने जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.
बच्चा चोरी के इरादे से अस्पताल में घुसी महिला
ये पूरी घटना मंगलवार की देर रात 12 बजे की है. जहां एक अनजान महिला अस्पताल के स्टॉफ बन प्रसूति वार्ड में घुस गई, और बच्चा चोरी करने के ख्याल से एक नवजात बच्ची को उठाकर तेल लगाने लगी. इस बीच वार्ड में तैनात कर्मियों की नजर उस अंजान महिला पर पड़ी. जिसके बाद कर्मियों ने उससे पूछताछ करना शुरू किया.
शक होने पर खूब हुई पिटाई
पूछताछ में महिला ने कहा कि उसकी ज्वाइनिंग हुई है. जिसके बाद शक और गहरा हो गया, और महिला को पकड़ लिया गया. इस बीच अस्पताल में मौजूद महिलाओं ने आक्रोश में आकर महिला की पिटाई भी कर दिया. वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से नगर थाना को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर महिला को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को किया गिरफ्तार
वहीं आपको बता दे कि इस घटना के दौरान महिला का पति भी अस्पताल परिसर में ही मौजूद था. लेकिन महिला की पिटाई होता देख, वहीं से फरार हो गया. हांलाकि बाद में उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार महिला का नाम आफरीन खातून है, जो सिवान जिले की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.