आरा (ARAH) : बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते है. ऐसे में पुलिस इसे लेकर अब और भी सक्रिय हो गई है. ऐसे लोगों के लिए पुलिस की कार्यवाई तेज हो गई है. इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. भोजपुर पुलिस को नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के सामने नहर खुदाई के दौरान एक ट्रक शराब की पेटियां बरामद हुई. बता दें कि बस पड़ाव के सामने नहर खुदाई के दौरान मजदूरों ने देखा कि एक पुराने ट्रक में शराब की बोतलें पाई गई, जिसकी सूचना तुरंत नगर थाना को दी गई. वहीं पुलिस ने पहुंचकर देखा कि पुराने एक ट्रक पर सैकड़ों की संख्या में शराब की लदी हुई पेटियां बरामद किया गया. इस मामले में बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं के एक बड़े कनेक्शन का पर्दाफाश हुआ है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
शराबबंदी के बाद बढ़ी गांजा-चरस की तस्करी
शराबबंदी के बाद से ही गांजा, अफीम और चरस जैसे मादक द्रव्यों की तस्करी करीब कई गुना बढ़ गई है. इसको लेकर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. वर्ष 2015 में मादक पदार्थों को लेकर 468 आरोपित पकड़े गए थे. वहीं पिछले साल ये आंकड़ा बढ़कर 1600 के पार पहुंच गया. इसी तरह अफीम की खेती का विनिष्टीकरण भी बढ़ा है. इन सभी मामलों को लेकर पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है