कटिहार(KATIHAR):बिहार में बीपीएससी शिक्षकों के परीक्षा पास करने के बाद उनकी ज्वाइनिंग की प्रक्रिया चल रही है, जिसमे लगातार अलग अलग जिलों से फर्जी शिक्षकों की करतूतों का खुलासा हो रहा है, BPSC शिक्षक बहाली TRE - 2 की परीक्षा का अंतिम चरण शिक्षा विभाग की ओर से अलग अलग जिलों में चल रहा है.सभी सफल अभ्यर्थियों का चेहरा मिलान और अंगूठा मिलान विभाग के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन जिन लोगों ने भी अपनी जगह किसी दुसरे को बैठा कर परीक्षा दिलवाया है, और नौकरी के लिए वैरीफिकेशन करने आ रहे है, उनकी धांधली पकड़ी जा रही है.ताजा मामला कटिहार जिले से सामने आया है, जहां नौकरी के लिए बायोमैट्रिक वाले चरण में एक फर्जी शिक्षक पकड़ा गया, और जेल चला गया.
घटना के बाद पूरा शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया
आपको बताये कि BPSC शिक्षक बहाली TRE - 2 की परीक्षा का अंतिम चरण कटिहार के शिक्षा विभाग में चल रहा था, सभी सफल अभ्यर्थियों का चेहरा मिलान और अंगूठा मिलान विभाग के द्वारा किया जा रहा था, जहां मधुबनी जिला के सुग्गापट्टी गांव से एक फर्जी शिक्षक ओंकार नाथ भिंडवार पहुंचे, लेकिन ना तो इनका अंगूठा मिला ना ही चेहरा,क्योंकि इन्होने परीक्षा नहीं दी थी, इनकी जगह किसी दूसरे ने परीक्षा दी थी.जिसके बाद फर्जी शिक्षक भागने लगा. वहीं जांचस्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया.घटना के बाद पूरा शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया.
फर्जी शिक्षक ओंकार नाथ भिंडवार ने फर्जीवाड़े को स्वीकार किया है
पकड़े गए फर्जी शिक्षक ओंकार नाथ भिंडवार ने अपने फर्जीवाड़े को स्वीकार करते हुए अपनी सफाई में कहा है कि उसने पहले फॉर्म भरा और मुंबई काम करने चला गया और इधर बीपीएससी TRE - 2 की परीक्षा उसके पिताजी ने किसी और से परीक्षा दिलवा दिया, शिक्षक बहाली की परीक्षा इसके बदले किसी दूसरे ने दरभंगा के परीक्षा केंद्र में दिया था, रिजल्ट आने के बाद ये फर्जी अभ्यर्थी ने नए शिक्षक का ट्रेनिंग भी अररिया में ले लिया था.वहीं मौके पर मौजूद अधिकारी द्वय ने घटना की पुष्टि करते हुए पकड़े गए फर्जी शिक्षक पर कानूनन नियमानुकूल करने की बात कही है.