औरंगाबाद(AURANGABAD):बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में चार लोकसभा सीट गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में मतदान शुरु हो गये है, वहीं लोकतंत्र के इस त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, युवा के साथ 80 से 90 साल के बुजुर्ग मतदाताओं में भी गजब का जोश देखा जा रहा है.एक तस्वीर औरंगाबाद से सामने आई जहां 83 साल की वृद्धा ने औरंगाबाद जिला परिषद बूथ 185 पर किया मतदान किया.वहीं एक तस्वीर शेखपुरा से सामने आई, जहां दुल्हन शादी के बाद सीधे मतदान केंद्र वोट करने पहुंच गयी.
चुनाव को लेकर लोगों में दिख रहा है गजब का उत्साह
आपको बताये कि वृद्ध जन पहले मतदान फिर जलपान पर अमल कर रहे है. इस जागरुक वृद्ध महिला का नाम गिरिजा देवी है, जिन्होने लोकतंत्र के पर्व में अपने हिस्से के अधिकार और जिम्मेदारी को निभाया. मतदान केंद्र के बाहर से गिरिजा देवी को व्हील चेयर से बूथ तक लाया गया इसके बाद उन्होंने मतदान किया.वोट कर वे उत्साहित दिखी.
मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंची दुल्हन
शेखपुरा में लोकतंत्र की एक और ही बहुत अच्छी तस्वीर सामने आई. जहां शादी के मंडप से उठी नवविवाहिता ने सीधे मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया.यह नजारा शेखपुरा विधान सभा के शहर चकदिवान के वसंती कन्या मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 68 पर देखने को मिला. जहां विवाहिता सुष्मिता अपने पति प्रदीप के साथ विवाह के पोशाक में ही वोट देने पहुंची. विवाहिता ने कहा कि पहली दफा वोट देने आए और वोट देने के बाद ही ससुराल जा रही हूं.
निवर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी के पूरे परिवार ने किया मतदान
वहीं औरंगाबाद के निवर्तमान सांसद व बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह की मां पुष्पलता सिंह, बहन पूर्णिमा सिंह एवं बहु अनन्या सिंह ने शहर में जिला परिषद कार्यालय परिसर स्थित बूथ संख्या 183 पर मतदान किया.मतदान के बाद सांसद की मां ने कहा कि मेरे पुत्र जनता की सेवा करते है.मतदाता घरो से निकले और उन्हे वोट दें.वही सांसद की बहन ने कहा कि औरंगाबाद में पहली बार अपने भाई के लिए वोट दिया है, लोग भारी संख्या में घरों से निकले और वोट करे.वहीं सांसद की पुत्रवधु अनन्या सिंह ने कहा कि ससुराल में पहली बार वोट कर रही हूं. पहले मायके में वोट करती थी. इस बार ससुराल में अपने ससुर के लिए वोट किया है.लोगो से अपील है कि लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभाए.