पटना(PATNA):नेपाल में कई दिनों से रामचरित्र मानस कथा पाठ चल रहा हैं. इस कथा में कई संत महात्मा शंकराचार्य बिहार के रास्ते नेपाल जा रहे हैं. इसी दौरान कल पटना पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अध्यक्षानंद जी महाराज का आज जेडीयू के मुस्लिम नेता खालिद अनवर के साथ कई मुस्लिम नेताओं ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अध्यक्षानंद जी महाराज स्वागत किया.जदयू नेता खालिद अनवर ने जगतगुरु शंकराचार्य को अपने आवास पर आने के लिए निमंत्रण दिया था, खालिद अनवर के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए जगतगुरु शंकराचार्य अध्यक्षानंद जी महाराज जेडीयू नेता खालिद अनवर के सरकारी आवास एमएलसी क्वार्टर पहुंचे.
जगतगुरु शंकराचार्य देशभर में घूमकर मानवता के लिए जो कार्य कर रहे हैं- खालिद अनवर
वहीं खालिद अनवर के आवास पर पहुंचने पर उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान कई मुस्लिम नेताओं ने भी जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अध्यक्षानंद जी महाराज का स्वागत किया. जदयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य देशभर में घूमकर मानवता के लिए जो कार्य कर रहे हैं, वो काफी सराहनीय है. ऐसे ही लोगों से पूरे विश्व में देश में सामान्य होना चाहिए.सभी समाज धर्म की तरफ से इन लोगों का सम्मान करना चाहिए. हमारे देश का संविधान हमारे देश की संस्कृति भी यही सिखाती है, कि देश में जितने भी धर्मगुरु हैं. उनका सम्मान कीजिए उनके बताएं रास्तों पर चलिए.
धर्म मजबूत रहा है तो मानवता भी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है- तालिब रहमानी
खालिद अनवर ने बताया कि नेपाल में बहुत बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. वह बिहार के रास्ते नेपाल जा रहे थे, तो हमने इसे विनती की थी कि वह हमारे आवास पर जरूर आए. जदयू नेता ने बताया कि जगतगुरु शंकराचार्य जी स्वामी अध्यक्षानंद जी महाराज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों से काफी प्रभावित होते हैं, और जगतगुरु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काफी पसंद भी करते हैं. वही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के तालिब रहमानी और धर्म गुरुशंकराचार्य अध्यक्षानंद महाराज का अभुक्त रूप से स्वागत किया. इस दौरान तालिब रहमानी ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य अध्यक्षानंद जी महाराज के कामों से पूरा देश प्रभावित है,और आप पर देश को गर्व है. तालिब रहमानी ने कहा कि इस देश में धर्म मजबूत रहा है तो मानवता भी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है.वहीं जगत गुरु शंकराचार्य अध्यक्षानंद जी महाराज ने सभी से सभी धर्म का सम्मान करने का संकल्प दिलाया. वहीं शंकराचार्य ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा की सीएम नीतीश कुमार बेहतर काम कर रहे है वह देश के बड़े नेता है.