पटना(PATNA): जिले के मनेर स्थित महावीर टोला गंगा घाट पर मवेशी का चारा लेकर जा रही नाव शुक्रवार को पलट गई थी. इस हादसे में 14 मजदूर डूब गए. हालांकि, 7 लोग किसी तरह से तैर कर अपनी-अपनी जान बचा ली लेकिन सात अन्य मजदूर गंगा नदी के तेज धारा में बह कर लापता हो गए हैं. नाव दुर्घटना में लापता 7 लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है. अभी भी 7 लोग लापता हैं.
पूरा मामला
दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में एनडीआरएफ एसजीआरएफ और सर्किल ऑफिसर की टीमें दूसरे दिन भी लगातार लगी हुई है. सोन नदी में खोजबीन की जा रही है. लेकिन अभी तक लोगों के मिलने की खबर नहीं है. हालांकि एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम लगातार लगी हुई है और नदी में खोजबीन जारी किए हुए हैं. शुक्रवार के दोपहर मनेर थाना क्षेत्र के महावीर टोला में सोन नदी में यात्रियों से भरी नाव डूब गई. नाव पर 15 लोग सवार थे ज्यादातर लोग गंगा दियारा में चारा लाने जा रहे थे. किनारे के पास ही नाव पलट गई जिसमें से 7 लोग किसी तरह से उतर कर बाहर निकले जबकि 7 लोगों अभी भी गायब है. गायब लोग मनेर के लोदीपुर और आसपास के हैं. लापता लोगों में मेघनाथ राय ,झुनझुन साह,टुनटुन कुमार राय ,सुधीर कुमार ,अखिलेश राय ,पवन राय के साथ एक और शामिल है.