कटिहार (KATIHAR) : कटिहार रेल पुलिस द्वारा सघन छापामारी के दौरान एक लावारिस बैग से 7 की संख्या में हाथी के दांत बरामद किए गए. ट्रेन के शौचालय के पास ये बैग पाया गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम को यहां बुलाया गया और अधिकारी द्वारा हाथी के दात की पुष्टि की गई. वहीं ज़ब्त किए गए हाथी के दांत की क़ीमत क़रीब 60-70 लाख की बताई जा रही है. रेल पुलिस ने बताया कि बैग खोलने पर 7 पीस हाथी के दांत के टुकड़े अलग-अलग लंबाई चौड़ाई में थे. जिसका वजन लगभग 6.610 ग्राम है.
जांच में जुटी पुलिस
जांच के दौरान ये सामने आया कि तस्कर ट्रेन के जरिए प्रतिबंधित कीमती हाथी के दांत की तस्करी कर रहे थे. फिलहाल रेल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार ये तस्कर कौन थे और ये तस्करी कहा की जा रही थी. जप्त हाथी दांत की सूचना वन विभाग को देने के बाद रेल पुलिस तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.