छपरा (CHAPRA) : छपरा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां एक हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. घटना सारण जिला से मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव के समीप की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात नहर में एक स्कार्पियो पलट गई जिसमें कुल 6 लोग सवार थे.
गोताखोरों की मदद से लोगों को निकाला बाहर
गाड़ी में सवार छह लोगों में से एक व्यक्ति किसी तरह गाड़ी से बाहर निकला और शोर मचाने लगा. जिसके बाद कुछ स्थानीय लोग मौके पर जुटे और गोताखोरों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. मगर इस बीच किसी की भी जान नहीं बचाई जा सकी.
श्राद्ध में शामिल हो लौट रहे थे लोग
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार लोग गोपालगंज के बगही गाँव मे आयोजित एक श्राद्ध में शामिल होकर मशरक के पदमपुर निवासी एक व्यक्ति को छोड़ने जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है. घटना में मृत व्यक्तियों की पहचान रामचंद्र साह, लालबाबू साह, सुधीर कुमार, सूरज प्रसाद, मंगलदेव प्रसाद, दिनेश सिंह के रूप में की गई है.