हाजीपुर(HAJIPUR):सरकारी नौकरी पाने का हर किसी का सपना होता है. जिसकी तैयारी के लिए लोग अपने बच्चों को अपने से दूर किसी शहर में अकेले रहकर पढ़ने के लिए भेजते हैं. ताकि उनका बच्चा पढ़- लिखकर सरकारी अफसर बनकर उनका और देश का नाम रौशन करे. जब किसी बच्चे का सेलेक्शन किसी सरकारी नौकरी के लिए हो जाता है. तो माता-पिता गर्व के साथ उनको जॉयनिंग के लिए भेजते है. और बात जब पुलिस ऑफिसर की हो तो मां-बाप फूले नहीं समाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी बेटा-बहु और पोते को अपने माता-पिता और दादी को नौकरी लगने पर जॉयनिंग की खुशी में गौरवान्वित होते देखा है.
पुलिस की वर्दी में दादी अम्मा बनी चर्चा का केंद्र
दरअसल बिहार के हाजीपुर जिले से एक बहुत ही अनोखी और दिलचस्प खबर सामने आई है. जिसको देखकर हर कोई हैरान है. आपको बताये कि हाजीपुर पुलिस लाइन में 8 मई सोमवार को होमगॉर्ड के नए बहाल रंगरूटों की पहली परेड थी. जिसमे पुलिस की नौकरी में नए-नए बहाल 240 जवानो को पहली बार वर्दी मिली. और जवानो ने अपने हथियार के साथ पारण परेड में हिस्सा लिया. बहाल होमगॉर्ड जवानो की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद और पुलिस वर्दी में ड्यूटी पर जाने से पहले एक समारोह का आयोजन किया गया था. लेकिन इस समारोह में एक दादी अम्मा चर्चा का केंद्र बनी हुई थी.
तीन बेटों की शादी करने के बाद मिली नौकरी
ये दादी अम्मा 50 साल की उम्र में पहली बार पुलिस की वर्दी पहनकर बेटे-बहु और पोते के सामने ड्यूटी पर निकली तो हाजीपुर के लोग हैरान रह गये. और हाजीपुर में इस दिलचस्प नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.हर कोई जहां उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक था. तो वहीं उनकी गोद में उनका पोता भी दादी की सफलता की खुशी में खिलखिला रहा था.और बेटे-बहु भी काफी खुश दिख रहे थे.खुश भी क्यों नहीं हो 50 की उम्र में दादी मां कमाल ही ऐसा कर दिया है.
2009 में होमगॉर्ड जवानो की बहाली में रेणु ने भरा था फॉर्म
आपको बात दें कि हाजीपुर की रेणु 49 साल की उम्र में पुलिस में नौकरी लगी है. रेनू की शादी 25 साल पहले हुई थी. शादी के बाद 3 बच्चे हुए. लेकिन रेणु के अंदर नौकरी करने का शौक और जज्बा बाकी था. 2009 में जिले में होमगॉर्ड जवानो की बहाली निकली, तो रेणु ने फॉर्म भर दिया. बहाली में देरी की वजह से 2023 में नौकरी के लिए नियुक्ति हुई. इसी बीच रेणु ने अपने तीनो बेटों की शादी भी कर दी. और बेटों के बच्चों की दादी भी बन गई. इस लम्बे वक्त और उम्र के इस पड़ाव की परवाह के बिना रेणु ने अपने जज्बे को ज़िंदा रखा और 2023 में हो रहे बहाली के लिए तैयार होकर ट्रेनिंग पूरी की. और आखिर पुलिस में बहाल हो गई.
रेणु के साथ उनके बेटे और बहु हैं काफी खुश
परेड और पहली बार वर्दी पहनने के इस मौके पर रेणु अपने बेटे, बहु और पोता के साथ पुलिसकेंद्र में पहुंची तो लोग देखते ही रह गये. वहीं इस पर रेणु बताती हैं कि 2009 में फार्म निकला था. बहुत दिन इन्तजार के बाद अब तो उम्मीद भी छोड़ चुकी थी. लेकिन अचानक ट्रेनिंग की खबर आई तो उसको पूरा किया. इस नौकरी को पाकर बहुत खुशी हुई. बेटे घर में बच्चे भी बहुत खुश है. वहीं इनकी बहु बताती है कि मम्मी जी का आज पारण परेड है. सासु मां मेरी शादी के समय पुलिस नहीं थी. इनकी नौकरी से सब काफी खुश है.