मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur):आज हम 21वीं सदीं में जी रहे हैं. जहां समाज में लड़कियों को घर से लेकर देश के कानून में बराबरी का हक दिया जाता है.जहां लड़की बालिग होने के बाद अपने जिंदगी के तमाम फैसले करने के योग्य मानी जाती है. इसके साथ ही वो अपने जीवन साथी चुन सके. लेकिन इसी समाज से कुछ ऐसी तस्वीरें निकल कर आती है, जिनको देखकर हमें आशंका होती है, कि क्या सच में हम 21वीं सदी के भारत में ही जी रहे हैं.
माता-पिता ने कराई नाबालिग की शादी
एक ऐसी ही तस्वीर मुजफ्फरपुर के कुशेश्वरस्थान बाजार से आई है. जहां एक मंदिर में नाबालिग लड़की की शादी जबरन एक 50 साल के बुजुर्ग के साथ कराने कराने की खबर आई है. इस विवाह का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नाबालिग लड़की बार-बार शादी से इंकार कर रही है. लेकिन फिर भी परिवार वाले गला दबाकर एक बूढ़े आदमी से मांग भरवा रही है. जब युवती के मांग में सिंदूर डाला जा रहा है, तब नबालिक विरोध कर रही है.
50 साल के व्यक्ति से भरवाया बच्ची की मांग
इसकी चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैली हुई है. सभी लोग इसकी निंदा कर रहे है. हालांकि चैनल इस वीडियो की सच्चाई का पुष्टि नहीं करता है. मिली जानकारी के अनुसार मधुबन गांव के एक दम्पति अपनी नाबालिग बेटी को उनके इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती एक 50 वर्ष के बुजुर्ग से शादी करा दी है. जहां पुरोहितों और नाबालिग के माता-पिता ने लड़की के बार बार इंकार करने के बावजूद जबरदस्ती शादी कराया.