टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हमने चोरी की कई हैरान कर देने वाली घटनाएं सुनी है. मगर बिहार के बक्सर से आई इस चोरी की घटना को सुन आप दंग हो जायेंगे. जहां 5 साल के बच्चे ने 10 सेकंड के अंदर 1 लाख रुपए उड़ा लिए. कोई 5 साल का बच्चा बैंक में आकर पालक झपकते ही 1 लाख रुपए उड़ा जाएगा ये वहां मौजूद किसी कर्मचारी ने सोचा तक नहीं होगा. इस घटना में शर्मनाक बात तो ये है कि एक महिला इस मासूम बच्चे से ये काम करवा रही थी.
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
यह घटना बिहार के बक्सर नगर थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा की है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिस तस्वीर में साफ-साफ देखा जा सकता है कि छोटा सा बच्चा काले रंग का शर्ट पहने हुए कैश काउंटर पर जाता है और फिर वहां से पैसे चुराकर केबिन के दरवाजे के रास्ते बाहर निकल जाता है. इस फुटेज के आधार पर अब बच्चे और उस महिला की खोज की जा रही है.
10 सेकंड में की चोरी
इस घटना के संदर्भ में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले महिला बैंक के अंदर आती है. इस दौरान वहां मौजूद सभी कर्मियों की गतिविधियों पर वो नजर रखती है. ऐसे में जब बैंक का कैशियर थोड़ी देर के लिए बाहर निकलता है तो महिला बच्चे को हथियार बनाकर उसे काउंटर की तरफ से देती है. बच्चा अंदर की तरफ जाता है और 10 सेकेंड के अंदर वहां मौजूद 1 लाख नगद उड़ा ले जाता है. पुलिस का कहना है कि वह फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.