पटना(PATNA):आज के ही दिन 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगा था. जिसका देशभर में विरोध हुआ. वहीं इसकी बरसी पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि लोकनायक जयप्रकाश जी के साथ रहने वाले लालू यादव इन दिनों में जेल में बंद थे. तभी इनकी बेटी ने जन्म लिया था. इन्हीं दिनों के याद के लिए उनका नाम मीशा भारती रखा गया.
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने लालू पर साधा निशाना
जिस समय लालू यादव और उनके सहयोगी नेता ने कांग्रेस के विरुद्ध आंदोलन किया था, जेल गए थे, आज उसी कांग्रेस के साथ उनकी गोद में बैठकर भ्रष्टाचारियों का साथ दे रहे हैं. वही भागलपुर में हुए ब्लास्ट पर कहा है कि पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. लेकिन सरकार चुपचाप मूकदर्शक बनी हुई है. हर जगह बारूद के ढ़ेर पर देश को बैठा दिया गया है.
25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक देश में आपातकाल लागू था
आपको बता दें कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक देश में आपातकाल लागू था. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी. पूरे 21 महीने देश में इमरजेंसी लगाया गया था.