बेगूसराय(BEGUSARAI):बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आये दिन अपराधी खौफनाक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिनको रोकने के लिए पुलिस भी लगी हुई है. 19 मई को बेगूसराय पुलिस ने बैंक लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को धर दबोचा है. इनके पास से हथियार और गोली भी बरामद किया गया है.
बैंक लूट की योजना बना रहे 3 अपराधी गिरफ्तार
आपको बताये कि बेगूसराय एसपी को सूचना मिली थी कि तीन अपराधी बैंक लूट की योजना बना रहे है. जिसके बाद बेगूसराय एसपी ने सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया. और लूट होने से पहले तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लोडेड देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस, 2 मोबाईल ,एक नम्बर प्लेट, पांच हजार नगद रुपया, एक मोटरसाईकिल और बरामद किया है. और यह गिरफ्तारी लाखो थाने के पुलिस ने की.
तीनों अपराधी इंजीनियर के छात्र है
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि तीनों अपराधी इंजीनियर के छात्र है. और पटना में भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पटना पुलिस लगातार तीनों की तलाश कर रही थी. लेकिन बैंक लूट की योजना को पुलिस ने किया विफल कर दिया.
अपराधियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकर कर लिया है
गिरफ्तार सभी अपराधियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकर कर लिया है. वहीं छापेमारी टीम में शामिल सभी पदाधिकारी को पुलिस अधीक्षक पुरस्कृत करेंगे. वहीं गिरफ्तार अपराधी की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के रहने वाले पीयूष कुमार, दिगंबर कुमार और नवादा जिला के रहने वाले मोहन कुमार के रूप में की गई है. स्पीकर केंद्र कुमार ने बताया है कि तीनों अपराधी इंजीनियर का छात्र है जो अपने आप को बैंक एक्सक्यूटिव बोलकर लोगों को फंसाते है.