सीतामढ़ी(SITAMADHI): सीतामढ़ी में डकैती समेत 15 संगीन मामलों के कुख्यात महेश पासवान समेत तीन बदमाशो को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. सभी को हथियार के साथ बेला थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से पकड़ा गया है. बरामद हथियारों में एक कट्टा, 6 कारतूस एक मोटरसाइकल शामिल है.
15 संगीन मामलों के कुख्यात तीन बदमाश गिरफ्तार
दरअसल एसपी मनोज कुमार तिवारी को सूचना मिली थी कि सभी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने वाले है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने इनके खिलाफ कार्रवाई किया.