पटना(PATNA):बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है. बैठक में कुल 29 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के हित के साथ नियोजित शिक्षकों के हित में भी बड़ा फैसला लिया है, जिसमें बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को मंज़ूरी दी गई है.
बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को मंजूरी
आपको बताये कि कैबिनेट की बैठक में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को मंजूरी मिलने के बाद बिहार के सभी नियोजित शिक्षक विशिष्ठ शिक्षक कहलाएंगे. उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित एक मामूली परीक्षा को पास करना होगा. इसके बाद सरकार उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दे देगी.
बिहार के करीब 4 लाख शिक्षकों को लाभ मिलेगा
बिहार के इस फैसले के बाद बिहार के करीब 4 लाख शिक्षकों को लाभ मिलेगा.नियोजित शिक्षकों को तीन बार परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा, यदि वे तीन बार परीक्षा में फेल हुए तो फिर सरकार उनपर विचार करेगी.