मोतिहारी (MOTHIHARI) : मिर्च व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें घटना को अंजाम देने वाला मुख्य अभियुक्त भी शामिल है. इतना ही नहीं पुलिस को अपराधियों के पास से चोरी की बाइक,एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिजवनी गांव का रहने वाला संदीप कुमार एवं शैलेंद्र बताया जा रहा है. इन अपराधियों के भारत नेपाल सीमा पर स्थित बसवरिया गांव के समीप आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने एक टीम बनाकर छापेमारी की और दोनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास है, उन पर चिरैया व घोड़ासहन में लूट,हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट अंतर्गत कई मामले दर्ज हैं. इनकी पुलिस को पूर्व से तलाश थी, फिलहाल दोनों को मिर्च व्यवसायी की हत्या मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
16 मार्च की देर शाम मिर्च व्यवसायी अपने दुकान से घर लौट रहा था , जिस दौरान अहमदनगर के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने रोक कर लूटपाट शुरु की. इस दौरान आपसी झड़प में अपराधियों ने श्यामनाथ साह को गोली मार दी और उनका बैग सहित रुपया साढ़े छह लाख रुपया लूट लिया. जिसके बाद जख्मी हालत में श्यामनाथ साह को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.