पटना (PATNA): बिहार में इन दिनों लगातार हत्या, अपहरण और लूट जैसे मामले सामने आ रहे है. ऐसे में ये साफ है कि अपराधी बेलगाम होते जा रहे है. प्रशासन और कानून का इन्हें कोई डर नहीं है. ऐसा ही बेखौफ मामले का नजारा राजधानी पटना में देखने को मिला. जहां एक 18 वर्षीय मनोज को अपहरणकर्ताओं ने किडनैप कर लिया. ये मामला अगमकुंआ थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी का है. इस मामले के बाद अब लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोग सकड़ों पर उतर आए हैं.
स्थानीय लोगों ने किया रोड जाम
राजधानी पटना मे इन दिनों हत्या बलात्कार लूट अपहरण जैसे घटनाओं को अपराधी बड़े ही आराम से अंजाम देकर चले जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. इस मामले से गुसाएँ लोगों ने NH30 के पास लिंक रोड को आगजनी कर घंटो जाम रखा और जम कर हंगामा भी किया. वही पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घंटों समझाने बुझाने के बाद काफी मशक्कत से जाम को हटाया गया. इसके साथ ही पुलिस फिलहाल कुछ बता नहीं रही है.