बगहा (BAGAHA) : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से दिलदहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इस हैवानियत को 8 लड़कों ने मिलकर अंजाम दिया है. लड़की शादी समारोह से वापस लौट रही थी जिस दौरान ये घटना घटी है. इस दौरान लड़की के मामा भी उसके साथ थे. आरोपियों ने लड़की के मामा को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया, और नाबालिग को अपने साथ ले गए. बंधक बनाकर पूरी रात नाबालिग के साथ रेप करते रहे. किसी तरह रिश्तेदार ने इस बात कि जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद जब सुबह पुलिस आई तो सभी आरोपी लड़की को छोड़कर भाग गए. इस मामले में पुलिस ने आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी समारोह से लौटते वक्त हुई घटना
नाबालिग लड़की और उसके मामा शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, इसी बीच जब रास्ते में लडकी का मौसा शौच के लिए रुके. इसी दौरान तीन आरोपी युवक बाइक से पहुंचे और नाबालिग लड़की को खींच कर अपने साथ खेत में ले जाने लगे. लड़की के मौसा ने जब विरोध किया तो कुछ और युवक वहां आ धमके इसके बाद दोनों के साथ मारपीट करने लगे. जिसमे मौसा घायल हो गए. लड़की को बंधक बनाकर पूरी रात नाबालिग के साथ रेप करते रहे. लड़की के मौसा ने पुलिस को सूचना दी उसी आधार पर पुलिस वहाँ पहुंची, जहां आरोपी पहले से ही फरार थे. मगर पुलिस ने देर रात में ही कार्रवाई करते हुए गांव के युवक को हिरासत में ले लिया है.
खेत में मिली नाबालिग लड़की
जब पुलिस ने नाबालिग लड़की को खेत से बरामद किया तो सबसे पहले उसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया, फिर नाबालिग को मेडिकल के लिए बेतिया भेज दिया गया. पुलिस ने बाद में पीड़िता के निशानदेही पर सभी आरोपियों को पकड़ लिया सभी आरोपी युवक मझौवा गांव के निवासी हैं. सभी की उम्र 19 से लेकर 26 साल के अंदर की है. आरोपी की पहचान मझौवा निवासी चंदन महतो, जीवन महत्व, विनोद प्रसाद महतो, प्रमोद कुमार, रविंद्र महतो, सरदार महतो, कांतिलाल महतो, और मुन्ना प्रसाद महतो के रूप में हुई है.
बगहा एसपी की बात
इस मामले में बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि नाबालिग के साथ गैंग रेप मामले में शामिल सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ रामनगर को मामले की जांच की जवाबदेही सौंपी गई है पुलिस हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं लड़की के मेडिकल के लिए जीएमसीएस बेतिया भेज दिया गया है