रांची(RANCHI)-: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के द्वारा अपना तिलक पोंछने का वीडिया शेयर करने पर तंज कसते हुए विधायक इरफान ने बाबूलाल को जालसाज की उपाधि से नवाजा है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट विधायक इरफान ने लिखा है कि “वाह रे जालसाज! काली मां को तो बख्श दो, राजनीति में स्तर इतना मत गिराओ कि लोग देखना भी पसंद ना करें.” बाबूलाल पर वीडियो क्रॉप करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने लिखा है कि वहां गर्मी बहुत अधिक थी, चेहरा पोंछ रहा था, लेकिन जालसाज ने इसका भी वीडियो क्रॉप कर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
अब पसीना पोंछने पर भाजपा का बवाल
ध्यान रहे कि विधायक इरफान अंसारी को उनके विधान सभा में हिन्दू समुदाय की ओर से एक काली मंदिर में बुलाया था, इस अनुरोध के बाद विधायक इरफान अंसारी मंदिर में पूजा पाठ में सम्मलित हुए, इसी समय में उन्हे पूजारी के द्वारा तिलक आदि लगाया गया, लेकिन कुछ देर बाद वह उक्त तिलक को पोंछते नजर आये, दरअसल वह गर्मी के कारण चेहरे से निकल रहे पसीना को पोंछने की कोशिश कर रहे थें, इसी का वीडिया बाबूलाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि ”कुछ भोले हिन्दुओं ने कांग्रेस विधायक इरफान को मंदिर में बुलाया और उन्हें तिलक लगा दिया...एक मिनट भी नहीं लगा जब विधायकजी ने सबके सामने ही तिलक अपने माथे से पोछ डाला...और बाद में हिंदुओं से कहा- ''आपलोग वोट नहीं भी देंगे, तब भी हम जीत जाएंगे'' चिंता मत कीजिये इरफ़ान जी, झारखंड की जनता इस बार आपलोगों के इस घटिया मानसिकता का जवाब ज़रूर देगी.
संताल में देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनाने की घोषणा कर चुके हैं इरफान
इसी बात का जवाब देने की कोशिश इरफान अंसारी कर रहे थें, यहां यह भी ध्यान रहे कि इरफान अंसारी का मंदिर प्रेम कोई नया नहीं है, वह हर पर्व त्योहार पर इन हिन्दूधर्मालंबियों के साथ मिलकर पूजा पाठ में सम्मलित होते रहते हैं, खास कर होली के अवसर पर उनका अंदाज और भी मतवाला हो जाता है, इरफान अंसारी ने संताल में हिन्दूस्तान का सबसे बड़ा हनुमान का मंदिर भी बनाने की घोषणा की है. वह डंके की चोट पर अपने को हनुमान भक्त बताते रहे हैं, हालांकि उनका यह रुप भाजपा को पसंद नहीं आता, इरफान की इस अदा के कारण भाजपा का हिन्दू मुसलमान कार्ड बेधार होने लगता है. देखना होगा कि 2024 के पहले भाजपा हिन्दू मुसलमान के इस खेल को किस ऊंचाइयों पर ले कर जाती है. और किस हद तक उसे इसका लाभ मिलता है.