रांची(RANCHI): झारखंड में जैसे जैसे ईडी का जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है, हर रोज एक नये खुलासे सामने आ रहे हैं, छवि रंजन की काली कारगुजारियों को खंगालने निकली ईडी की टीम तब भौंचक रह गयी, जब छापेमारी के दौरान एक प्रज्ञा केन्द्र के संचालक के आवास से उसे झारखंड में कार्यरत आईएएस अधिकारियों के 84 चेक बुक हाथ लगे.
मेरू बीएसएफ कैंप के पास है पंकज प्रसाद का प्रज्ञा केन्द्र
दरअसल हजारीबाग के मेरू बीएसएफ कैंप के पास पंकज प्रसाद नामक एक शख्स प्रज्ञा केन्द्र का संचालन करता है, संदेहास्पद गतिविधियों की खबर मिलने के बाद आज ही ईडी ने उसके आवास और उसके द्वारा संचालित प्रज्ञा केन्द्र पर छापा मारा था, लेकिन ईडी के अधिकारियों को इस बात का कतई भरोसा नहीं था कि इस छोटे से प्रज्ञा केन्द्र से उसे आईएएस अधिकारियों का चेक बुक मिलेगा और वह भी एक दो नहीं पूरे 84. आईएएस अधिकारियों का चेक मिलते ही ईडी काफी सतर्क हो गयी है, और अब और भी गहन तरीके से उसके आवास और प्रज्ञा केन्द्र को खंगाला जा रहा है.
पूर्व डीसी रंजन प्रसाद से जुड़े ठिकानों पर चल रही है छापेमारी
यहां बता दें कि आज सुबह से ही ईडी की टीम रांची के पूर्व डीसी रंजन प्रसाद से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, अधिकारियों की टीम झारखंड, बिहार और पच्छिम बंगाल में करीबन 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है.
हालांकि ईडी के अधिकारी अभी इस चेक बुक पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन यह माना जा रहा है कि इस चेक बुक के आधार पर अभी और भी कई आईएएस अधिकारियों पर गाज गिर सकता है. क्योंकि किसी भी प्रज्ञा केन्द्र के संचालक के पास से आईएएस अधिकारियों का इतनी मात्रा में चेक बुक बरामद होना कोई सामान्य घटना तो नहीं है, निश्चित रुप से इसके पीछे कोई ना कोई कहानी है.