रांची (TNP Desk) : सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर रोक लगा दी है. अदालत ने इसे असंवैधानिक बताकर इस पॉलिसी को रद्द कर दिया. उच्चतम न्यायालय ने चुनावी बॉन्ड को आरटीआई के खिलाफ बताया. इस मामले में अदालत ने चुनाव आयोग से कहा कि वो 2019 से अब तक की जानकारी तलब करे. इस मामले पर राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर करारा हमला किया है.
पूंजीपतियों के उत्थान में लगी है मोदी सरकार
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज का दिन एक बड़ा दिन है. चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रोल बांड पर रोक लगाया है.भाजपा काले से सफेद करने के लिए जो साजिश रची थी उसे असंवैधानिक बता कर निरस्त किया. 2014 के बाद जो सरकार बनी उसका उद्देश्य सिर्फ पूंजीपतियों के उत्थान था.गरीबों को पीछे छोड़ कर सिर्फ एक साथी अडानी को बढ़ावा देने का काम किया. 2014 में निर्वाचित होने के बाद सरकार ने एक उद्योगपति को इतना आगे बढ़ाया की आज देश के टॉप 10 में शामिल हो गए.
सूचना के अधिकार से रखा गया था अलग
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा 2017 में पेश किया गया इलेक्ट्रोल बॉन्ड को ऐसे दिखाया गया कि एक एंतिहासिक निर्णय है. इलक्ट्रोल बॉन्ड को लेकर यह निर्णय किया गया था कि चुनावी बॉन्ड कोई भी एसबीआई से खरीद सकता है. उसकी पहचान गुप्त रखी जायेगी. इसके बाद ही झामुमो ने विरोध किया था और बताया था कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बन रहा है. बाद में उच्च न्यायालय और चुनाव आयोग ने भी सही नहीं बताया. इसे सूचना के अधिकार से भी अलग रखा गया था. इसकी कोई जानकारी किसी को नहीं दे सकते है.
नया प्रस्ताव लाकर फैसले को चुनौती दे सकती है बीजेपी
झामुमो महासचिव ने कहा कि अब कोर्ट ने साफ निर्देश दिया है कि कितने लोग को चुनावी बॉन्ड दिया. इसकी जानकारी 17 तारीख तक आयोग को देना है. जब चुनाव के तारीखों के एलान होगा तो साफ होगा कि आखिर देश को बेचने का काम कौन कर रहा है, और खरीद कौन रहा है. उन्होंने कहा कि जब कोर्ट से झटका मिला तो तो हो सकता है कि अब नया प्रस्ताव लाकर इस फैसले को चुनौती दे दे.
क्या अडानी को पकड़ेगी ईडी?
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्रीय एजेंसी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीना तान कर चलने वाला ईडी अब बताए कि उसका धारा कहां है. एक बार अडानी को छोड़ा था अब क्या अडानी को पकड़ेगा. 13 मार्च के बाद नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, अडानी को रिमांड पर लेगी. इतना हिम्मत हो तो देखेंगे. वहीं किसान आंदोलन पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक अलग देश ही पंजाब को बना दिया है. खट्टर सरकार से गोली चला रही है. आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. यह कहां का इंसाफ है.