Ranchi- विपक्षी दलों का एलायंस यानि ‘इंडिया’ का मंच सजते ही जिस प्रकार भाजपा आक्रमक हुई है, विपक्षी दलों के गठबंधन को परिवारवादी और भ्रष्टचारियों की टोली बताया जा रहा है, और जिस प्रकार से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने ट्वीटर अकाउंट पर “इंडिया” के खिलाफ युद्ध छेड़ते नजर आ रहे हैं. हर रोज एक के बाद एक नये आरोप गढ़े जा रहे हैं, सीएम हेमंत ने उस पर गहरी चुटकी ली है, उन्होंने एनडीए को बेशर्म होने का तमगा देते हुए सवाल दागा है कि भाजपा के पास ऐसा कौन सा पाउडर है, जहां जाते ही सारे भ्रष्टाचारी और परिवारवादी गंगा नहा जाते हैं. राष्ट्रवादी करार दे दिये जाते हैं. उनका होना देश की आन बान और शान बन जाता है.
भाजपा वाशिंग पाउडर का कमाल
उन्होंने कहा कि भाजपा हर राज्य में वहां के मुख्य विपक्षी दलों से जुड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते रहती है, उन्हे परिवारवादी करार देती है, लेकिन जब ईडी सीबीआई और दूसरी केन्द्रीय एजेंसियों के आंतक से मुक्ति की चाह में वही नेता भाजपा का दामन थाम लेते हैं, तब सारे कथित भ्रष्ट राजनेता भाजपा वाशिंग पाउडर में नहा कर बिल्कुल फ्रेस हो जाते हैं, भाजपा वाशिंग पाउडर से धुलाई के साथ ही उनके भ्रष्टाचार के सारे कीटाणु मिट जाते हैं.
विपक्षी दलों के छोड़ मणिपुर की चिंता करे भाजपा
उन्होंने कहा कि भाजपा को विपक्षी दलों पर परिवारवादी और भ्रष्ट बताने के बजाय अपना ध्यान मणिपुर की आग में जलते आदिवासी समुदाय की ओर देना चाहिए, जहां आदिवासी समुदाय की महिलाओं और बच्चों को जिंदा आग में झोंका जा रहा है, उनका नग्न परेड करवाया जा रहा है, उनके अंगों से खेला जा रहा है. आज हजारों हजार आदिवासी दूसरे राज्यों में शरण लेने को बाध्य है, लेकिन 80 दिनों से जलते मणिपुर पर प्रधानमंत्री से लेकर कोई भी भाजपा नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है, वह तो इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि अब किस विपक्षी नेता को भाजपा वाशिंग पाउडर में धो कर राष्ट्रवादी बनाना है. उसके भ्रष्टचार के कीटाणुओं को राष्ट्रवाद में तब्दील करना है. आज हालत यह है कि पूरे देश में गृह युद्ध की स्थिति निर्मित हो गयी है.