टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ सीएम नीतीश कुमार आज विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. कल की बैठक के पहले आज यूपीए संयोजक सोनिया गांधी की ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया गया है, रात्रि भोज के दौरान कई मुद्दों पर अनौपचारिक चर्चा होने की संभावना है, हालांकि कोई भी नीतिगत निर्णय कल की बैठक में ही होगा.
कल पहुंचेगीं ममता बनर्जी
ध्यान रहे कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वास्थ्य कारणों के कारण आज की रात्रि भोज में शामिल नहीं हो रही है, वह कल सुबह बेंगलुरु पहुंचेगी, ममता बनर्जी के साथ ही इस बैठक में JDU, RJD, AAP, DMK, TMC, CPI, CPM, CPI (ML), PDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), सपा, JMM और NCP के साथ ही मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ), और केरल कांग्रेस (मणि) के साथ कुल 27 दलों के प्रमुख चेहरों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है.
पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलाएंस का संयोजक
इस बीच खबर यह भी है कि कल की बैठक में सीएम नीतीश को प्रस्तावित पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलाएंस का संयोजक बनाया जा सकता है. हालांकि इसके लिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का नाम भी चर्चा में है, लेकिन उनका गिरता स्वास्थ्य इसकी राह में आड़े आ रहा है, इसके साथ ही नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की इस कवायद का शिल्पकार माने जाते हैं, नीतीश कुमार के प्रयासों के कारण ही विपक्षी दलों की एकजुटता की यह कवायद साकार रुप लेता दिख रहा है, नीतीश कुमार के पक्ष में सोनिया गांधी की सहमति की भी चर्चा हो रही है, हालांकि चर्चा सोनिया गांधी के नाम पर भी थी, लेकिन वह भी स्वास्थ्य समस्यायों से जुझती नजर आती है, इस प्रकार वरिष्ठता के ख्याल से सीएम नीतीश का नाम सबसे उपर आता है, इसके साथ ही हिन्दी भाषा भाषी इलाकों में उनकी अच्छी पकड़ भी है.