रांची(RANCHI)- लम्बे अर्से से निलंबन मुक्ति की गुहार लगा रहे कोलकत्ता कैश कांड के आरोपी विधायकों पर आखिरकार पार्टी मेहरबान हो गयी. झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाडी और राजेश कच्छप को उन पर लगे आरोपों से मुक्त करने की घोषणा कर दी है. इस प्रकार इन तीनों विधायकों की निलंबन समाप्त हो गया. पार्टी ने यह फैसला आरोपी विधायकों के द्वारा दी गयी सफाई के बाद लिया है.
कोलकता पुलिस ने किया था गिरफ्तार
यहां बता दें कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाडी और राजेश कच्छप को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने काफी बड़ी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इन तीनों विधायकों पर हेमंत सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा था, तब यह दावा किया गया था, ये तीनों विधायक विरोधी दल भाजपा के संपर्क में थें, और यह राशि उन्हे सरकार को अस्थिर करने लिए ही प्रदान की गयी थी. कांग्रेस की ओर से इन पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी, इसके साथ ही कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के द्वारा स्पीकर कोर्ट में भी इस मामले की शिकायत दर्ज की गयी थी. जबकि इसी मामले में इन तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल में भी जांच का सामना करना पड़ा था, काफी लम्बे वक्त कर इन्हे में जेल में भी बिताना पड़ा था.
आरोपों से इंकार करते रहे थें तीनों विधायक
हालांकि इन विधायकों ने हेमंत सरकार को अस्थिर करने के दावे को ठुकराया था, उनका कहना था कि वे तीनों अपने अपने निजी काम से कोलकत्ता जा रहे थें, उनकी मंशा किसी भी प्रकार से सरकार को गिराने की नहीं थी, तब इरफान अंसारी ने दावा किया था, कोलकत्ता की उनकी यात्रा साड़ी खरीदने के लिए थी, वह अपने विधान सभा में इन साड़ियों का वितरण करने वाले थें.