☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

जितना बड़ा शरीर उतना बड़ा झूठ, जेपी नड्डा की सभा में भीड़ नहीं जुटने पर सुप्रियो भट्टाचार्य का तंज

जितना बड़ा शरीर उतना बड़ा झूठ, जेपी नड्डा की सभा में भीड़ नहीं जुटने पर सुप्रियो भट्टाचार्य का तंज

रांची(RANCHI)-गिरीडीह के झंडा मैदान से राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आरोपों पर पलटवार करते हुए झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि धरती आबा की धरती से इतना बड़ा महाझूठ बोलने का साहस भी कमाल का है. यह सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. कोई भी सच्चा झारखंडी कभी भी इतना झूठ नहीं बोल सकता, शायद झूठ बोलने की इसी लत के कारण जेपी नड्डा को महज नौ साल की उम्र में रांची छोड़ना पड़ा था.  

हमारी बेटियों से पहले राजधानी दिल्ली में पहलवान बेटियों की सूध लें जेपी नड्डा

जेपी नड्डा को आदिवासी बेटियों की पीड़ा सत्ता रही है, झारखंड में धर्मान्तरण दिख रहा है. लेकिन नहीं दिख रहा है तो राजधानी दिल्ली में न्याय की गुहार लगाती हमारी पहलवान बेटियों की पीड़ा. देश के लिए मेडलों की बौछार करने वाली हमारी बेटियां एक दुस्कर्मी की गिरफ्तारी के लिए महीनों से फरियाद लगा रही है, लेकिन जेपी नड्डा को उन बेटियों की पीड़ा सुनने की फुर्सत नहीं है, बलात्कारी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने का साहस नहीं है. आखिर हमारी पहलवान बेटियां किस चीज की फरियाद लगा रही है, सिर्फ यही है ना उनके साथ दुस्कर्म करने वाले भाजपा सांसद की गिरफ्तारी हो, जेपी नड्डा को आदिवासी बेटियों की बात करने के पहले अपने गिरवां में झांकने की जरुरत है.

पूरा पूर्वोत्तर अशांत, मणिपूर में लगी हुई है आग 

जब पूरा पूर्वोत्तर जल रहा है, मणिपूर में आग लग हुई है, वहां के भाजपा विधायक ही केन्द्र से मदद की गुहार लगा रहे हैं, अपने ही सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. विदेश राज्य मंत्री ही यह दावा कर रहे हैं कि मणिपुर में कानून व्यवस्था का अस्तित्व समाप्त हो चुका है, राज्य हिंसक भीड़ के कब्जे में है. इस परिस्थिति में जेपी नड्डा धरती आबा की धरती पर आकर यह दावा करने में लगे हैं कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन 12 बजे दिन में सो कर उठते हैं. जिस पार्टी को पहलवान बेटियों का सूध लेनी चाहिए थी, जिसे मणिपुर की आग पर पानी डालना चाहिए था, उसे इस बात की फिक्र लगी है कि हेमंत सोरेन कब सो कर उठते हैं. इससे  ज्यादा हास्यास्पद बात और क्या हो सकती है.

झारखंड की धरती से कीचड़ समाप्त, अब नहीं खिल सकता कमल

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने भाजपाई कीचड़ को समाप्त कर दिया गया है, उसे धो पोछ कर सूखा दिया गया है, अब यहां कमल खिलने वाला नहीं है. यही कारण है कि पिछला बार जब अमित शाह का झारखंड दौरा हुआ तो उन्हे भीड़ के इंतजार में एक घंटा तक कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. ठीक यही स्थिति जेपी नड्डा के साथ हुई, पांच जिलों में कसरत किया गया, और जुटी गयी पांच हजार की भीड़.

कम भीड़ पर तंज, भीड़ जुटाने में झामुमो कर सकती है मदद

जेपी नड्डा की सभा में भीड़ नहीं जुटने पर तंज कसते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वाकई में यह हमें भी खराब लगता है, एक राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में कमसे कम पचास हजार की भीड़ तो जुटनी ही चाहिए, यदि भाजपा चाहे तो हम इसमें मदद कर सकते हैं, उसे जहां भी जरुरत हो हम उसी आसपास से लाखों की भीड़ जुटवा दे सकते हैं, लेकिन जेपी नड्डा और अमित शाह अपनी इतनी बेइज्जती नहीं करवायें.

गिरिडीह झामुमो का गढ़

कम भीड़ पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि दरअसल जेपी नड्डा को झारखंड की समझ नहीं है, उनके लिए गिरिडीह सुरक्षित ठिकाना नहीं है, वह तो झामुमो का गढ़ है. पिछले विधान सभा में पूरे गिरिडीह में भाजपा को मुंह खानी की पड़ी थी, धनवार विधान सभा से बाबूलाल की जीत सिर्फ इसलिए हो गई थी, क्योंकि वह गैर भाजपा का मुखौटा ओढ़कर चुनाव के मैदान में उतरे थें और धनवर की जनता उस धोखे का शिकार हो गयी थी. लेकिन आज के दिन धनवार की जनता उनका इंतजार कर रही है.

 कर्नाटक को अनाज देने से इंकार, फेडरल स्ट्रक्चर पर हमला

सुप्रियो ने कहा है कि यह कैसा फेडरल स्ट्रक्चर है कि आप यदि भाजपा के साथ नहीं है तो आपको अनाज नहीं दिया जायेगा, आवास नहीं मिलेगा, आज कर्नाटक में यही हो रहा है. चुनाव  हारते ही वहां भाजपा ने अनाज देने से इंकार कर दिया है. यदि इसी रास्ते पर झारखंड चल पड़े तो यह भी कोयला, यूरेनियम तांबा, लोहा सब कुछ बाहर जाने से रोक सकते हैं. तब हमारी संधीय व्यवस्था का क्या होगा. लेकिन चुनाव हारते ही भाजपा वहां की जनता से बदला लेने पर उतारु हो जाती है. उस राज्य में ईडी सीबीआई और अन्य केन्द्रीय एजेंसियों को भेजकर राज्य के काम काज को बाधित किया जाता है. यही है भाजपाई संस्कार.

टिफिन चोर भाजपा

भाजपा को टिफिन चोर की उपाधि देते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह दूसरों  की टिफिन चोरी कर खाने वाली पार्टी है. जितना बड़ा साउंड बॉक्स लगाती है,उतना ही बड़ा झूठ बोलती है, हमारी पार्टी आदिवासी-मूलवासी, दलितों और अल्पसंख्यकों की पार्टी है, हमारे पास संसाधनों का अभाव है, यही कारण है कि कई बार हम उनके झूठ का मुकाबला करने में पीछे छुट जाते हैं, लेकिन जनता सब जानती है, अमित शाह और नड्डा जितना भी दौर कर ले अब इनकी सभाओं में किराये की भीड़ भी जुटने वाली नहीं है.

Published at:22 Jun 2023 06:29 PM (IST)
Tags:Supriyo Bhattacharya'The bigger the body the bigger the lieJP Nadda's meetingJhanda maidan giridih Bjp Jmm Ranchi Jharkhand
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.