Ranchi-आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के पीछे राजनीतिक एजेंडा होने का आरोप लगाते हुए सीएम हेमंत ने कहा है कि यह गिरफ्तारी तो महज एक बानगी है, अभी तो कई कतार में लगे हैं, इसमें से एक मैं भी हूं. यह सब कुछ एक विशेष राजनीतिक एजेंडे के तहत किया जा रहा है, और इसका मकसद बेहद साफ है, वह है 2024 के पहले विपक्ष के सारी आवाजों को बंद कर देना. इसलिए कोई ताजुज्ब नहीं होगा कि आने वाले दिनों में विपक्ष के दूसरे नेताओं के समान हमें भी इस स्थिति का सामना करना पड़े.
कई एजेंसिया भाजपा प्रवक्ता के रुप में काम करती हुई दिखलायी पड़ रही है
भाजपा पर तंज कसते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि कई दूसरी एजेसियां भी उसकी प्रवक्ता के रुप में काम करती दिखलाई पड़ रही है. बेनामी संपत्तियों को तथ्यहीन आरोप लगाये जा रहे हैं, बगैर सबूत और साक्ष्य के भ्रष्ट्रचार की कहानियां बनायी जा रही है.
जबकि सच्चाई यह है कि जिस आदिवासी समुदाय के हम आते हैं, आज उसकी जमीन की कोई कीमत नहीं है और तो और बैंक भी उस पर ऋण देने से मना कर देता है. उस हालत में कोई क्यों इन बेनामी संपत्तियों को जमा करेगा, सोच के परे है. लेकिन यह राजनीति है और यहां सब कुछ चलता है, लेकिन हैरत तब होती है, जब कुछ एजेंसिया भी भाजपा की भाषा बोलती नजर आती है.
2024 में भाजपा की विदाई तय
सीएम हेमंत ने इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आयें कि आने वाले चुनावों में भाजपा का पत्ता साफ होने वाला है. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है, कौन गलत और कौन सही है, इसका भान उसे भी है, जब हम उनकी अदालत में जायेंगे तब इसका फैसला हो जायेगा. जब उनके सामने इस सवाल को उठाया गया कि क्या भाजपा क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व को समाप्त करना चाहती है, तो सीएम हेमंत ने कहा कि हमारा आज तक का राजनीतिक सफर भाजपा के सहयोग से तो नहीं पूरा हुआ है, जब हमारी इस राजनीतिक यात्रा में उनका भूमिका नगण्य है तो उनके चाहने से हम समाप्त कैसे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी कथित बौद्धिक ताकत का इस्तेमाल सिर्फ दलित पिछड़ों और आदिवासियों की दबाने में करते हैं. उनकी सोच है कि किसी भी तरीके से इन वंचित समूहों को सत्ता से बाहर निकालों, ताकि उनका साम्राज्य बना रहें.