Ranchi- हेमंत सरकार इस बार स्कूली बच्चों के पोशक की राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है, खबर है कि सरकार स्कूली ड्रेस के साथ ही बैग देने का भी फैसला कर सकती है. ध्यान रहे कि पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ड्रेस के लिए स्कूली बच्चों को दिया जाने वाले 600 रुपये को अपर्याप्त बताया था, उन्होंने कहा था कि इस मंहगाई के जमाने में महज 600 रुपये में दो स्कूल ड्रेस खरीदना संभव नहीं है. जिसके बाद ड्रेस के लिए राशि में बढ़ोतरी की सरगरमी तेज हो गयी थी, अब खबर आ रही है कि सरकार इस मद्द में बढ़ोतरी पर गंभीरता से पर विचार कर रही है. और जल्द ही औपचारिक रुप से इसकी घोषणा की जा सकती है.
40 लाख बच्चों को दिया जाता है दो-दो स्कूली ड्रेस
यहां बता दें कि झारखंड सरकार हर साल करीबन 40 लाख स्कूली बच्चों को दो पोशाक खरीदने का पैसा देती है, लेकिन इस वर्ष अब तक 34 लाख बच्चों को ही पोशक की राशि उनके खातो में भेजी गयी है. हालांकि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने वैसे सभी बच्चों को भी पोशाक की राशि देने का आदेश जारी कर दिया है,जिनका कोई अकाउंट नहीं है. विभाग ने कहा है कि वैसे सभी छात्र जिनका कोई बैंक अकाउंट नहीं है, पोशक की राशि उनके अभिभावकों के खाते में भुगतान किया जाय. लेकिन बावजूद इसके करीबन छह लाख बच्चों को अब तक पोशाक की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. जबकि राज्य में नये सत्र की शुरुआत हो चुकी है और बच्चों को पुराने पोशाक पहन कर स्कूल जाना पड़ रहा है.
जल्द ही जारी हो सकता है टेंडर
इस बीच खबर यह आई है कि सरकार पोशाक की ऱाशि में बढ़ोतरी करने जा रही है, सरकार की कोशिश इन सभी बच्चों को दो पोशाक के साथ ही एक बैग देने की है, हालांकि इसके पहले भी हर दो साल में इन बच्चों को एक स्कूली बैग दिया जाता था, लेकिन अब इसे हर साल देने की तैयारी है, सूत्रों का कहना है कि सरकार जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी करने जा रही है, ताकि इन बच्चों को स्कूली ड्रेस और बैग दिया जा सके.