Patna- राजद एमएलसी और मुंहबोले भाई सुनील सिंह को राखी बांध पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने साफ कर दिया कि राजनीति अपनी जगह और भाई बहन का रिश्ता अपनी जगह, सुनील सिंह यदि भाजपा के सम्पर्क में हैं तो भी यह उनकी अपनी समझ है, इसका भाई बहन के रिश्ते से कोई लेना देना नहीं है.
ध्यान रहे कि महागठबंधन की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने सुनील सिंह पर सरेआम भाजपा के साथ सम्पर्क में रहने का आरोप लगाते हुए इस बात का दावा किया था कि भाजपा सुनील सिंह को 2024 के लोकसभा चुनाव में आरा से उतारने का मन बना रही है, और यही कारण है कि आज कल ये अमित शाह के कुछ ज्यादा ही सम्पर्क में हैं. नीतीश कुमार ने तो यहां तक कह डाला था कि आपको जिसने इस मुकाम तक पहुंचाया कम से कम उनका को साथ दीजिए.
हालांकि तब सुनील सिंह ने इसका प्रतिकार करते हुए कहा था कि इस आरोप में कोई दम नहीं है, वह किसी के साथ सम्पर्क में नहीं है, चूंकि वह सहकारी आन्दोलन से जुड़े रहे हैं, और बिस्कोमान के चेयरमैन हैं, तो अमित सहकारिता विभाग के मंत्री के रुप में अमित शाह के मिलना होता रहता है, वह भी सरकारी कार्यक्रमों पर, वह निजी तौर पर कभी भी उनसे मिलने नहीं जाते हैं.
करीबन एक दशक से सुनील सिंह को राखी बांधती रही है राबड़ी देवी
यहां याद रहे कि अपने भाईयों के साथ रिश्ते खराब होने के बाद पिछले करीबन एक दशक से राबड़ी देवी हर रक्षा बंधन सुनील सिंह को राखी बांधती रही है. इस बीच राजनीति में कई उतार चढ़ाव आये लेकिन सुनील सिंह की निष्ठा पर कभी सवाल नहीं उठा, लेकिन इस बार सीएम नीतीश ने सार्वजनिक रुप से उनके रिश्ते को भाजपा के साथ जोड़ कर राजद को असहज स्थिति में ला दिया था. जिसके बाद खुद राजद खेमें के अन्दर से सुनील सिंह की वफादारी पर सवाल उठने लगे थें, लेकिन आज एक बार फिर से अपने मुंहबोले भाई को राखी बांध राबड़ी देवी ने सब कुछ सहज कर दिया.