Patna- 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार से भाजपा को पैदल करने का दावा करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि यदि अमित शाह 365 दिन भी यहां डेरा मार कर बैठ जायें तो भी बिहार में भाजपा की बंद किस्मत नहीं खुलने वाली है. इंडिया गठबंधन के तमामों दलों के बीच मतभेद और खींचातानी की तमाम खबरों को महज अफवाह बताते हुए तेजस्वी ने दावा किया कि यहां सीट शेयरिंग में कोई समस्या नहीं है, जरा पता कीजिये जो उछल-उछल कर भाजपा में गये थें, उनकी क्या हालत है, और क्या होने वाली है. किस कदर उन्हे भाजपा की शर्तों के सामने सिर झुकाना पड़ रहा है.
हाजीपुर सीट को लेकर चिराग और पशुपति पारस में मचा है घमासान
उनका इशारा चिराग पासवान की ओर था, जहां हाजीपुर की सीट को लेकर चाचा भतीजे बीच जंग छिड़ी हुई है. चिराग पासवान किसी भी कीमत पर हाजीपुर सीट को छोड़ने को तैयार नहीं है, उनके द्वारा हाजीपुर सीट से अपनी मां को उतारने का एलान कर दिया गया है, जबकि उनके चाचा पशुपति कुमार पारस का दावा है कि हाजीपुर का सांसद मैं हूं, सीटींग गेटिंग के फार्मूले के तहत इस सीट पर हमारी दावेदारी बनती है. और वैसे भी चिराग कभी भी एनडीए का स्थायी हिस्सा नहीं रहा, उसका हमेशा से एक कदम एनडीए में तो दूसरा कदम राजद में रहता है. यदि हाजीपुर पर चिराग अपनी दावेदारी का त्याग नहीं करता है, और गठबंधन धर्म का पालन नहीं करते हुए अपनी मां को उतराने का फैसला करता है तो हम निश्चित रुप से जमुई में चिराग के खिलाफ उसकी बहन को मैदान में उतारेंगे. और उसके बाद पता चल जायेगा कि किसकी सियासी ताकत कितनी है.
पूरे देश में जातीय जनगणना करवा कर लोगों की शिकायत को दूर करे भाजपा
जातीय जनगणना के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि जिन लोगों को लग रहा है कि सर्वेक्षण में गड़बड़ी हुई है, वह केन्द्र सरकार से पूरे देश में जातीय जनगणना करवाने की मांग कर सकते हैं. ताकि किसी को भी कोई शक सुबहा नहीं रहे. लेकिन भाजपा नेताओं में इसकी हिम्मत नहीं है, वह सिर्फ इसके आंकड़ों पर भ्रम फैलाने की साजिश रच रहे हैं.