पटना(PATNA)- अपने अनोखे अंदाज और बेबाकी के जाने वाले वन एवं पर्यावरण संरक्षण मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस बार पीएम मोदी से दो मिनट की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसको दूसरे अंदाज में लेने की कोई जरुरत नहीं है, प्रधानमंत्री यदि नहीं आना चाहते तो कोई बात नहीं, हम खुद ही उनके पास पहुंच जायेगें, लेकिन सिर्फ दो मिनट में हमारा काम हो जायेगा. इसी दो मिनट में वह बिहार के किसानों की समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे, प्रधानमंत्री से सीधा सवाल दागेंगे.
अब प्रधानमंत्री के पास करने को कुछ नहीं
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए तेजप्रताप ने कहा कि अब प्रधानमंत्री के पास करने को कुछ भी नहीं है, सब कुछ अंबानी और अडाणियों के हाथों सौंप दिया गया है. वह दिन भी जल्द आने वाला है कि जब प्रधानमंत्री हमारे ही तरह सोशल मीडिया साइट पर ब्लॉगिंग करते दिखेंगे. इस दौरान तेजप्रताप यादव पूरे रंग में दिखे, उन्होंने अपने टीके चंदन का जिक्र करते हुए कहा कि जब भी वह सदन में जाते हैं टीका चंदन लगा कर जाते हैं, जिसकी नकल भाजपा वाले करते हैं.
आरएसएस के नफरती सोच को जमीदोंज करेगी डीएसएस
तेजप्रताप ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हर भाजपा कार्यालय के पीछे आरएसएस का कार्यालय छुपा है, भाजपा तो महज एक मुखौटा है, आरएसएस के इसी कार्यालय को तोड़ने की जिम्मेवारी डीएसएस कार्यकर्ताओं पर है और इसकी शुरुआत भी बहुत जल्द होगी. डीएसएस के कार्यकर्ता हर गली और हर चौक का दौरा कर लोगों को आरएसएस के खतरनाक इरादों की जानाकारी देगें, उनके देश को विभाजित करने वाली नफरती सोच को उजागर करेगी. इस बात को बतायेगी की आरएसएस किस प्रकार भाई को भाई से लड़वाता है, इनका देश में रहना कितना खतरनाक है, इनकी सोच कितनी विषैली है, दलितों पिछड़ों और समाज के वंचित वर्गों के प्रति इनका क्या नजरिया है.