Ranchi- झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 23 सेकेंड का वीडियो जारी कर राहुल गांधी पर भारतीय सेना में फूट डालने का आरोप लगाया है. अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बाबूलाल ने राहुल गांधी से सवालों की झड़ी लगाते हुए पूछा कि किसके इशारे पर सेना के जवान और अधिकारियों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल जिस 23 सेकंड के उस वीडियो को जारी कर भारतीय सेना में फूट डालने का दावा किया जा रहा है, उसमें राहुल गांधी भारतीय जवानों से यह कहते सुने जा रहे हैं कि वन रैंक वन पेंशन से जवानों से ज्यादा अधिकारियों को लाभ मिला. जबकि लड़ता जवान है, हालांकि वह आगे यह कहते भी सुने जा रहे हैं कि लड़ाई तो हमारे अधिकारी भी लड़ते हैं, लेकिन उनकी संख्या जवानों की तुलना में कम होती है.
अब इसी वीडियो को सामने रख राहुल गांधी पर सेना में फूट डालने का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि वह भारतीय सेना में जवानों के सामने आने वाली मुश्किलों और दुश्वारियों की चर्चा कर रहे थें. भारतीय सेना के जवान जिस मुश्किल हालात में देश की सरहदों पर काम करते हैं, उसको देखते हुए उनको मिलने वाली सुविधा और दूसरी सहुलियतों की चर्चा की जा रही थी.
राहुल गांधी इंसान नहीं ''Union Of Organs'' है
बाबूलाल के सवाल यहीं खत्म नहीं होते अपने दूसरे ट्विट में वह लिखते हैं कि राहुल गांधी भारत को एक देश नहीं बल्कि ''Union of States'' बताते हैं, तो क्या यह मान लिया जाय कि राहुल गांधी इंसान नहीं बल्कि ''Union Of Organs'' हैं. यदि उन्हे ''Union Of Organs'' कहा जाय तो कैसा लगेगा. उनकी ''नफरत की दुकान'' में सिर्फ़ चाइनीज़ सामान है.