रांची(RANCHI)- जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा की हत्या के बाद पूरे शहर में तनाव की स्थिति है. आदिवासी संगठनों के द्वारा शहर के कई रास्तों को बाधित करने की कोशिश की गयी है, हालांकि प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा हुआ है, समर्थकों को समझाने की कोशिश की जा रही है, इस बीच सुभाष मुंडा का पार्थिव शरीर का दाह संस्कार करने की भी तैयारी की जा रही है, फिलहाल समर्थक शव को दलादली चौक पर रख कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, प्रशासन के सामने पार्थिव शरीर का दाह संस्कार करवाना एक गंभीर चुनौती है. क्योंकि जैसे जैसे खबर फैल रही है, उनके समर्थक और आदिवासी संगठनों का जुटान तेज होता जा रहा है.
कई रास्तों को किया गया बाधित
इस बीच कांके सरना समित और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के द्वारा कांके चौक को जाम कर दिया, इसकी खबर मिलते ही प्रशासन ने मोर्चा संभाला और काफी मशक्कत के बाद रांची पतरातू मार्ग को खाली करवाया. इधर पिस्का नगड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास भी जाम कर दिया गया, आदिवासी संगठनों के द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक पर भी विरोध प्रर्दशन की तैयारी है. आदिवासी संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूरे शहर में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.
नगड़ी थानेदार को नहीं थी वारदात की जानकारी
चौंकाने वाली खबर यह है कि वारदात के करीबन आधे घंटे बाद तक नगड़ी थाना प्रभारी को वारदात की जानकारी नहीं थी, एसएसपी किशोर कौशल ने नगड़ी थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड कर 2018 बैच के रोहित कुमार को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है. प्रशासन ने मामले मे्ं त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन कर दिया है.