रांची(RANCHI)-कुड़मी जाति को एसटी दर्जा की मांग के लिए आज से राज्यव्यापी आन्दोलन की शुरुआत हो चुकी है. कुड़मी जाति के विभिन्न संगठनों के द्वारा जगह-जगह धरना-प्रर्दशन किया जा रहा है. इस बीच रेलवे ने एहतियातन दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही रेलवे संपत्ति का किसी संभावित नुकसान को रोकने के लिए भारी संख्या में आरपीएफ जवानों को भी उतारा गया है.
10 हजार यात्रियों को परेशानी की आशंका
रेलवे अधिकारियों को इस बात की आशंका है कि प्रर्दशनकारियों के द्वारा विशेष रुप से आद्रा रेल मंडल के कुसतौर और खड़गपुर मंडल के खेमासुली स्टेशन को निशाना बनाया जा सकता है. इसके कारण हावड़ा, मुंबई और ओडिशा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हो सकता है, एक अनुमान के अनुसार इस दौरान करीबन 10 हजार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
32 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला
रेलवे ने 13 ट्रेनों का यात्रा मार्ग में परिवर्तन कर दिया है. इसके साथ ही टाटानगर, खड़गपुर, हावड़ा, आसनसोल, आद्रा, पुरुलिया, रांची, हटिया और चक्रधरपुर मार्ग की 32 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. रदद् ट्रेनों की सूची में टाटानगर से दानापुर सुपर, धनबाद स्वर्णरेखा, रांची इंटरसिटी, आसनसोल इंटरिसटी व बड़बिल जनशताब्दी को अप-डाउन का नाम भी शामिल है. जबकि टाटा से हावड़ा स्टील, हावड़ा से इस्पात, टाटा खड़गपुर के बीच चार लोकल और हावड़ा घाटशिला की पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने की सूचना है.
यात्रा मार्ग में बदलाव की तैयारी में जुटा रेलवे
जबकि दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी, आनंद विहार भुवनेश्वर संपर्क क्रांति, आनंद विहार से हल्दिया, आनंद विहार संतरागाछी, नीलांचल, दुरंतो, कामख्या, कुर्ला शालीमार, गीतांजली और अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस को मिदनापुर होकर चलाने की तैयारी की जा रही है. इसके कारण मालगाड़ियों की आवाजाही भी बाधित होने की संभावना है.