रांची(RANCHI)- बहुचर्चित अग्रवाल बंधू हत्याकांड में न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत में हत्यारोपी लोकेश चौधरी, रवि शंकर लाल, सुनील सिंह और धर्मेंद्र कुमार तिवारी का बयान दर्ज कर लिया गया है.
शिवम अपार्टमेंट से साधना न्यूज चैनल के लिए निकले थें दोनों भाई
बता दें कि वर्ष 2019 में अशोकनगर स्थित साधना न्यूज चैनल के कार्यालय में पैसे के लेन-देन के विवाद में हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की एक साथ गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. दावा किया जाता है कि 6 मार्च 2019 को दोनों भाई दिन के 4.30 बजे अपने घर लालपुर के मुक्ति शरण लेन के शिवम अपार्टमेंट से साधना न्यूज चैनल के लिए निकले थें. लेकिन साधना न्यूज का कार्यालय पहुंचने के बाद लोकेश कुमार चौधरी और दूसरे आरोपियों से उनकी बहस हो गयी, जिसके बाद साधना न्यूज कार्यालय में ही दोनों भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
एसआइटी की छापेमारी के बाद लोकेश कुमार चौधरी ने किया था सरेंडर
हत्या के बाद मुख्य आरोपी लोकेश कुमार चौधरी फरार हो गया, पुलिस की दबिश के बाद उसके द्वारा 9 मार्च 2020 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया था. जिसके बाद से वह जेल में ही है. घटना के बाद पुलिस ने लोकेश कुमार चौधरी का ड्राइवर शंकर और बॉडीगार्ड सुनील सिंह को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक अन्य बॉडीगार्ड धर्मेंद्र तिवारी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था. मामले की जांच के लिए एक एसआइटी का भी गठन किया गया था, जिसके द्वारा लोकेश चौधऱी की खोज में कई राज्यों में छापेमारी गयी थी, एसआइटी की छापेमारी के बाद लोकश चौधरी के द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया गया था. जिसके बाद आज तक मामले की सुनवाई जारी है. राजधानी रांची में इस डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी थी.