टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आम लोगों की नजर और जेहन में शेयर बाजार की कल्पना मात्र से ही डर और उनकी गाढ़ी कमाई डूबने की जगह जैसी है. लोग पैसे लगाने से बार -बार सोचते और कतराते है, क्योंकि उन्हें अपनी मेहनत और पसीने की कमाई खोने का डर हमेशा सताता हैं. ये सच भी है, लेकिन इसके अलग दूसरी सच्चाई ये भी है की, यहां बेशुमार दौलत भी बनता है. पैसा इतना मिलता है की आम इंसान के लिए तो ये सपने सारीखा होता है. सवाल है कि किसने दौलत बनाई और शोहरत का दामन थामा. तो इसका जवाब ये है कि, ये वो लोग थे जो बाजार की ताकत, रुतबा और अहमियत जानते थे. उन्हें पता है की ये बाजार अमीरों का जमावड़ा है, यही किसी की दौलत को नापता-जोखता है. हालांकि . ये हकीकत हैं की बिना रिसर्च किए और वित्तीय सलहकार की सलाह के बिना पैसा स्टॉक मार्केट में नहीं लगाना चाहिए, ये जोखिम भरा कदम हो सकता हैं.
आज हम, कुछ शेयर्स के बारे में बतायेंगे. जिसने लोगों को छप्पड़ फाड़ के पैसा दिया . दस साल ये उससे ज्यादा के वक़्त में महज 25 से 50 हजार का निवेश, आज उन्हें करोड़पति बना डाला. वैसे तो कई शेयर्स लेकिन कुछ चुनिंदा शेयर्स की चर्चा करता हूं.
बजाज फाईनेंस- NBFC इस कंपनी ने निवेशकों को खूब पैसा दिया, जो आज भी जारी है. इस शेयर्स के भाव 2005 में 10 रूपये था, जो 8000 के पार तक चला गया था. फिलहाल अभी 6000 के पार खड़ा है.
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज- टायर बनाने वाली ये कंपनी ने भी बहुत पैसा दिया.2010 में इसके शेयर्स की कीमत 25 रूपये थी, जो आज 2000 के पार है.
इनफ़ोसिस- इस दिग्गज आईटी कंपनी ने भी लोगों को मालामाल बनाया. 2003 में इसके शेयर्स की कीमत 43 रूपये थी, जो 1800 के पार तक गई. अभी ये 1200 के पार खड़ी है.
एचडीएफसी बैंक - देश के सबसे बड़े बैंक के इस शेयर्स ने भी लोगों को मालामाल बना डाला. 2003 में इसके शेयर्स का प्राइस 23 रूपये था आज ये 1900 के आसपास है.
पीडीलाईट - इस केमिकल कंपनी ने भी अपने निवेशकों खूब सारा पैसा दिया, जो आज तक जारी है. 2003 में इसके शेयर्स के भाव 13 रूपये पर था. जो 2900 के पार तक गया. आज ये 2300 के पार है.
इन शेयर्स के अलावा भी एसआरएफ, विप्रो, टाइटन,आरती इडस्ट्रीज समेत कई ऐसे छोटे और बड़े नाम के शेयर्स हैं, जिन्होंने लंबे समय के निवेश से निवेशको मालामाल बनाया. इसके पीछे वजह इन कंपनियों का अच्छा कारोबार, प्रबंधन और प्रोडक्ट थे. जो बाजार में टिकने में मदद की. वही निवेशकों ने इसपर भरोसा और धीरज बनाए रखा.
भारत की तेजी से बढ़ती अर्थवयवस्था को देखते हुए अभी स्टॉक मार्केट में आपार समभावनाए मौज़ूद हैं.लिहाजा निवशकों को अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए.क्योंकि ऐसा नहीं हैं की जिस शेयर ने अच्छा रिटर्न्स दिया, वो बाद में भी ऐसा ही मुनाफा दें...
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
( बाजार विशेषज्ञ और सदस्य म्यूच्यूअल फंड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया )
(इस लेख में शेयर्स के खरीद-बेच की सलाह नहीं दी गई. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले )