गढ़वा(GARHWA)- झारखंड के विभिन्न इलाकों से पशुओं की तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने का धंधा चला हुआ है. कभी कभार पुलिस इन्हें पकड़ने में कामयाब रहती है. गढ़वा में ऐसा ही एक तस्करी का मामला सामने आया है. तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जानिए कैसे पकड़ाया यह मामला
गढ़वा में बड़ी संख्या में तस्करी कर ले जाए जा रहे पशुओं को पुलिस ने पकड़ा है. जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के रपुरा गांव में पुलिस ने देर रात 38 पशुओं को जब्त किया है. पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि हांक कर बड़ी संख्या में पशु ले जाए जा रहे हैं.
तीनों गिरफ्तार तस्करों से हो रही पूछताछ
थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो दल-बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस ने 3 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया है. तीन में से एक वाहिद खान पहले भी इस मामले में गिरफ्तार हो चुका है. जेल से छूटने के बाद फिर से वह इसी पशु तस्करी काम में लग गया. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.