रांची(RANCHI): संताल परगना में एक हजार करोड़ का अवैध खनन और मनिलांड्रिंग के आरोपों में बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा में बंद बच्चू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस भेजा है, अब ईडी को इस मामले में चार सप्ताह के अन्दर अन्दर अपना जवाब देने होगा.
ध्यान रहे कि झारखंड हाई कोर्ट से जमानत याचिका को खारिज किये जाने के बाद बच्चू यादव ने सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार लगायी है. सुप्रीम कोर्ट में दायर जमानत याचिका में बच्चू यादव ने अपने आप को निर्दोष करार दिया है, उसका दावा है कि एक साजिश के तहत उसे फंसाया गया है.
11 अगस्त 2022 को हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि ईडी ने बच्चू यादव पर संताल परगना में एक हजार करोड़ रुपये का अवैध खनन का आरोप लगाते हुए 11 अगस्त 2022 को हिरासत में लिया था, जिसके बाद से वह बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा में बंद है. ईडी का आरोप है कि वह अवैध खनन मामले का मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा का प्रमुख सहयोगी है. ईडी ने साहिबगंज से उसके जहाज को भी जब्त कर लिया है. बच्चू यादव के साथ ही इस मामले में पंकज मिश्रा भी जेल में बंद है.
काली कमाई को पंकज मिश्रा के साथ बंटवारे का आरोप
यहां बता दें कि पंकज मिश्रा का खास सहयोगी माने जाना वाला बच्चू यादव मूल रुप से साहिबगंज जिले के रामपुर करारा गांव का रहने वाला है. दावा किया जाता है कि वह साहिबगंज जिले के सकरीगली में अवैध तरीके से क्रशर चलता था, ईडी ने उस क्रसर को जब्त कर पूरे खनन क्षेत्र की ड्रोन से मापी कराई थी. इसी ड्रोन मापी के आधार पर ईडी ने एक हजार करोड़ रुपये का अवैध खनन का दावा किया है. उसका दावा कि बच्चू यादव बिना खनन चालान के सकरीगली स्थित समदा घाट से प्रतिदिन 200 ट्रक अवैध स्टोन चिप्स बिहार के मनीहारी घाट भेजा करता था. इसका एक बड़ा हिस्सा बच्चू यादव पंकज मिश्रा को देता था. इसके बदले में पंकज मिश्रा उसे राजनीतिक संरक्षण प्रदान किया करता था. ईडी यह दावा भी करता है कि बच्चू यादव और संजय यादव (काला संजय) पंकज मिश्रा के काले धन से दो बड़े क्रशर प्लांट बैठाए थें. इस प्लांट को भी ईडी जब्त कर चुकी है.
संपत्ति की फेहरिस्त
बच्चू यादव का पहला मकान साहिबगंज के जरिवाबाड़ी, दूसरा मकान जमुनी फाटक सकरीगली और तीसरा मकान अंबादीहिया सकरीगली में है. इसके साथ ही उसका आसनसोल में भी एक घर है. उसके पास फार्च्यूनर, होंडा सिटी, स्कार्पियो और सफारी जैसी गाड़ियां भी हैं.