टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज के ज़माने में एक हज़ार रूपये की कीमत क्या है ?. लाजमी है की उतनी नहीं है. जो आज से 15 साल 20 साल पहले थी. सिगरेट, बीड़ी, शराब, पान या फिर फिजुलखर्च में लोगों का महीने का खर्च 1 हज़ार से ज्यादा हो जाता है. इसकी अहमियत लोग उतनी नहीं देते. लेकिन, आप हैरान हो जायेंगे और आपको शायद भरोसा भी न हो. क्योंकि बहुत लोग इसे जानते नहीं हैं या फिर इसकी कीमत से वाकिफ नहीं हैं. आज के ज़माने में इस एक हज़ार रूपए की भी बड़ी कीमत और अहमियत हैं. इससे भी आप 25 लाख , 50 लाख और करोड़ रुपए एक हजार रुपये मासिक निवेश से बना सकते हैं.
कैसे बनता है एक हजार से बड़ा पैसा ?
सवाल है की 1000 रूपए से ये कैसे मुमकिन है ?. तो चलिए आपको तसल्ली से बताता हूं. अगर आप 1 हज़ार रूपये म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर या ईटीएफ में मासिक निवेश करते हैं, तो सालाना 13 परसेंट के रिटर्न्स के हिसाब से 10 सालों में करीब ढाई लाख. वही 20 सालों में साढ़े 11लाख, 25 साल में साढ़े 22 लाख, 30 साल में करीब 44 लाख. जबकि 37 साल में ये 1करोड़ 10 लाख रूपये हो जाता हैं. इस 37 साल के दौरान आपने महज 4 लाख 44 हजार रुपए जमा किया. जो की एक मामूली रकम है. आप सोचिये अगर सालाना रिटर्न्स अगर 15 प्रतिशत मिले तो इस 1000 रूपये के निवेश से आप 33 साल में ही करोड़पति बन जायेंगे. इन 33 सालों में आपका निवेश 1 हजार महीने के हिसाब से महज 3 लाख 96 हजार रुपया ही होगा.
म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर और ईटीएफ
एक अच्छा शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड और ईटीएफ लंबे समय में 13 से 15 परसेंट का रिटर्न्स आसानी से दें ही देता हैं. जिन निवेशकों को बाजार की उतनी समझ न हो उन्हें म्यूच्यूअल फंड के जरिय हर महीना निवेश की आदत डालनी चाहिए. इसके साथ ही निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लेनी चाहिए. यकीन मानिये इस 1 हजार रूपये में बहुत ताकत, कीमत और अहमियत हैं. जो आपके सपने साकार करने में मदद करेगा. बस निवेश की आदत डालनी शुरू कर दीजिए. फिर देखिए 1 हजार रूपये का कमाल.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
(बाजार विशेषज्ञ और सदस्य म्यूच्यूअल फंड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया )
(ये लेखक के निजी विचार है, किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले)