Ranchi-साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के कथित अवैध खनन की जांच करते-करते ईडी को एक ऐसा दस्तावेज हाथ लगा है, जिसका दूर-दूर तक अवैध खनन से कोई वास्ता नहीं है, यह निजी रिश्तों से जुड़ा बेहद संवेदनशील मामला है. लेकिन यह निजी रिश्ता साहिब की व्यक्तिगत जिंदगी में कोहराम ला सकता है. दरअसल दावा किया जा रहा है कि अवैध खनन की जांच करते-करते ईडी के अधिकारियों को साहिब के आलमारी से एक ऐसा एग्रीमेंट पेपर हाथ लगा है, जो कथित रुप से एक महिला के साथ उनके मधुर रिश्ते से संबंधित है. उक्त एग्रीमेंट पेपर में महिला और साहिब के बीच इस बात को लेकर लेकर एकरारनामा तैयार किया गया है कि वह महिला ना तो साहिब पर शादी के बंधन में बंधने का दवाब डालेगी और ना ही इस रिश्ते का कभी कोई खुलासा करेगी. साथ ही साहेब के साथ अपना कोई भी तस्वीर किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट नहीं करेगी.
खनन घोटाले की खोज में ईडी ने डाला मधुर रिश्ते पर हाथ
उक्त दस्तावेज के अनुसार महिला का साहेब के साथ कई वर्षों से मधुर रिश्ता रहा है, महिला साहेब का हर गुनाह का साक्षीदार रही है. वह हर राज जानती है, और यही कारण है कि साहब को इस बात का डर भी सता रहा था कि यदि इस महिला ने अपना मुंह खोला तो उनकी जिंदगी में भूचाल आ सकता है, उनकी बसी बसाई गृहस्थी तबाह हो सकती है. और इसी डर से उबरने के लिए साहेब ने महिला के साथ एक एग्रीमेंट पेपर तैयार करवाया, एग्रीमेट की शर्तों के अनुसार महिला को ना तो भविष्य में कभी शादी का दवाब बनाना था और ना ही साहिब के साथ अपना फोटो किसी भी सोशल साईट पर सार्वजनिक करना है. जहां तक साहेब की बात है तो साहेब कई वर्षों से अपने परिवार से दूर रहते हैं, शायद ही कभी कोई उनसे मिलने आता है, इस हालत में उनके अंदर शून्यता का पैदा होना स्वाभाविक है, शायद यह सुन्दरी उसी शून्यता को भरने की कोशिश हो, लेकिन 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन की तह तक पहुंचने के धुन में ईडी अधिकारियों को यह कहां पता था कि वह खनन में हाथ नहीं डालकर साहेब के निजी रिश्ते में हाथ डाल चुके हैं. हालांकि ईडी इस मामले को लेकर साहिब के किसी भी प्रकार का पूछताछ करने के मूड में नहीं है. ईडी भी साहिब के इस निजी रिश्ते का सम्मान करना चाहती है.